आज भाजपा संसदीय दल की बैठक में शामिल होंगे PM मोदी, सभी सांसदों को उपस्थित रहने का निर्देश देश By Nayan Datt On Mar 15, 2022 भाजपा संसदीय दल की बैठक आज आयोजित हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा संसदीय दल की बैठक में शामिल होंगे। भाजपा के सभी सांसदों को बैठक में उपस्थित रहने को कहा गया है। बता दें, बजट संसद सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च को शुरू हुआ है जो 8 अप्रैल को खत्म होगा। यह भी पढ़ें संस्कृत बनी बच्चों की भाषा! BAPS के ‘मिशन… Oct 29, 2025 उर्दू ‘दुनिया की सबसे खूबसूरत भाषा’ है: जामिया… Oct 29, 2025 पाकिस्तान में भारत की मिसाइल गिरने पर राजनाथ देंगे जवाब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज संसद में अनजाने में हुई मिसाइल फायरिंग पर बयान देंगे। यह मिसाइल पाकिस्तान के पंजाब में मियां चन्नू इलाके में गिरी थी। गलती से फायर हुई मिसाइल पर पाकिस्तान में हंगामा मच गया। पाकिस्तान इसे लेकर नई मुश्किल में घिर गया है साथ ही इस घटना को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने की जुगत में भी लगा है। वहीं भारत ने माना कि गलती से मिसाइल पाकिस्तान की तरफ चली गई। Share