जालंधर: निक्कामल ज्वैलर जहां पर इनकम टैक्स की सर्च चल रही है।पंजाब के जालंधर शहर में इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। अभी कुछ दिन पहले ही जालंधर के तीन कारोबारियों के ठिकानों पर दस्तक देकर चार दिन तक रिकॉर्ड खंगालने के बाद अब शहर के तीन बड़े ज्वैलरों जिमखाना क्लब के सामने निक्कामल ज्वैलर्स (स्काईलार्क चौक) और जालंधर कैंट के सदर बाजार स्थित सरदारी लाल ज्वैलर्स और मनी राम बलवंत राय समेत पांच स्थानों पर इनकम टैक्स की टीम ने सर्च अभियान चलाया है। इनकम टैक्स ने आज शहर में जिन पांच जगहों पर सर्च अभियान चलाया है उनमें अटारी बाजार के कॉस्मैटिक और मनियारी वाले होलसेलर भी शामिल हैं। इनकम टैक्स विभाग की टीमें सुबह ही इनके ठिकानों पर पहुंच गई थीं और सारा रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया है।निक्कामल ज्वैलर के शोरूम रिकार्ड खंगाल रहे अधिकारीखंगाला जा रहा रिकॉर्डइनकम टैक्स विभाग की टीमों मे दोनों ज्वैलर्स के ठिकानों पर दस्तक देकर सारा रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया है। विभाग के अधिकारियों ने आते ही सेल और परचेज की लैजरों का मिलान शुरू कर दिया है। इसके अलावा स्टोर में कितनी ज्वैलरी पड़ी है इसे भी काउंट करने का काम शुरू कर दिया है। दोनों ज्वैलरों ने कितना टैक्स भरा इसकी भी बारिकी से जांच की जा रही है।शहर में इनकम टैक्स की पांच जगह दस्तकपिछली बार शहर में तीन बड़े कारोबारियों के साथ-साथ उनके साथ जुड़े खासमखास लोगों ठिकानों पर 16 जगह दस्तक दी थी, लेकिन इस बार इनकम टैक्स विभाग की टीम ने शहर में पांच जगह सर्च अभियान चलाया है। शहर में गो ज्वैलरों के अलावा अटारी बाजार में ओबराय कॉस्मेटिक्स और दो अन्य शोरूम में भी अपनी सर्च चलाई है।चंडीगढ़, लुधियाना और अमृतसर से आई हैं टीमेंजालंधर में इनकम टैक्स विभाग ने जो सर्च अभियान चलाया है उसमें जालंधर ऑफिस का स्टाफ शामिल नहीं हैं। सर्च के लिए टीमें लुधियाना, अमृतसर और चंडीगढ़ से आए अधिकारी आए हैं।इनटैक्स विभाग की टीमें अपने साथ केंद्रीय बलों का सुरक्षा कवच भी साथ लेकर आई हैं। जहां-जहां भी सर्च अभियान चल रहा है वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसी को भी आने जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। कारोबारियों के स्टाफ से भी आयकर विभाग के अफसर पूछताछ कर रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.