चंडीगढ़ : पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल के साथ शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की फाइल फोटो।चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा के लिए अलग जमीन अलॉट किए जाने की मांग के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल (शिअद) आज हल्ला बोलेगा। शिअद के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल वरिष्ठ नेताओं के साथ आज चंडीगढ़ स्थित पार्टी ऑफिस में मीटिंग करेंगे। ताकि हरियाणा की इस मांग के खिलाफ अगली रणनीति बनाई जा सके। राजनीतिक दृष्टिकोण से वर्तमान में शिअद की पंजाब के मतदाताओं पर पकड़ काफी कमजोर हो चुकी है। इसी कारण पंजाब विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद शिअद नेता आज मीटिंग में चंडीगढ़ पर पंजाब के हक के मुद्दे पर पूरी मजबूती से आगे की रणनीति बनाएंगे। केवल शिअद ही नहीं, बल्कि पंजाब कांग्रेस भी चंडीगढ़ में हरियाणा की विधानसभा के लिए अलग जमीन अलॉट की मांग का जमकर विरोध कर चुकी है। अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग हरियाणा की इस मांग को पंजाब के हक पर डाका मारना कह चुके हैं। उन्होंने इसके विरोध में अंत तक संघर्ष की चेतावनी भी दी है। राजा वड़िंग ने इस संबंध में एक वीडियो भी जारी किया है। दरअसल, चंडीगढ़ पर राजनीतिक हक का मुद्दा दशकों पुराना है। लेकिन दशकों से शांत पड़े इस मुद्दे को पहले पंजाब CM भगवंत मान ने जयपुर में आयोजित 30वीं उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के विभाजन और विधानसभा निर्माण के लिए अलग जमीन की मांग रख दोबारा उठाया। अब हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा चंडीगढ़ प्रशासक से विधानसभा के लिए अलग जमीन अलॉट की मांग करने पर इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। क्योंकि पंजाब के सभी सियासी दलों के लिए चंडीगढ़ का मुद्दा काफी अहम है। यही कारण है कि शिअद के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल आज वरिष्ठ नेताओं के साथ इस मुद्दे पर मंथन कर राजनीतिक जमीन तलाशेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.