हिसार: हिसार में कल सरपंच और पंचों के पंचायती चुनाव है। चुनावों को लेकर आज पोलिंग पार्टियों को ईवीएम देकर मतदान केंद्रों पर भेजा जाएगा। इन चुनावों में करीब अब 307 पंचायतों में 6 पंचायतों में सर्वसम्मति से सरंपच चुन लिए गए है। एक गांव उगालन के सरपंच पद के चुनाव पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। जिससे कि चुनाव स्थगित हो गया है। ऐसे में अब 300 पंचायतों में चुनाव होंगे। जिले में 1018 मतदान केंद्र स्थापित किए गए है। जिसमें 9 लाख 5 हजार 416 मतदाता वोटिंग करेंगे।सरोज का नामांकन हुआ था रद्दउगालन गांव में उम्मीदवार सरोज का नामांकन छंटनी के बाद रद्द हो गया था। सरोज का कहना है कि उसका फर्म सही था, जानबूझकर नामांकन रद्द किया गया। चूल्हा टैक्स की पर्ची और बिजली बिल का नो ड्यूज नहीं देने के कारण उसका नामांकन रद्द किया गया। जबकि दोनों डाक्यूमेंट अपनी फाइल में लगाए थे।25 नवंबर तक धारा-144 लागूपुलिस ने पंच और सरपंच के चुनावों में 110 हिस्ट्रीशीटरों की सूची तैयार की है। इन पर नजर रखी जा रही है। 25 नवंबर को होने वाले पंच, सरपंच, पंचायत समिति एवं जिला परिषद पद के चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के मद्देनजर जिले में धारा-144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। ये आदेश मतदाता स्थल पर 25 नवंबर तक लागू रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतदाता स्थल पर जनसभा करने एवं 5 या इससे अधिक व्यक्ति के एक साथ खड़े होने पर भी पाबंदी रहेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.