झाबुआ: जिले में लगातार हो रहे हादसों और बिना फिटनेस के सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बसों पर कार्रवाई करने की मांग की है।एनएसयूआई का आरोप है कि जिले से बड़ी संख्या में बिना परमिट के लग्जरी बसें गुजरात जाती है, जिनसे मजदूर गुजरात जाते हैं इन आदिवासियों मजदूरों से बस मालिक मनमाना किराया वसूल रहे हैं। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यह सब कुछ आरटीओ की मिलीभगत से हो रहा है। बिना फिटनेस के वाहनों में मनमाने तरीके से क्षमता से अधिक सवारी को बिठा जाता है और इनकी जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।छात्र संगठन ने मांग की है कि बसों की जांच कर जिन बसों का पीटर्स नहीं है उन्हें बंद किया जाए गुजरात जाने वाली बसों में किराया सूची लगाया जाए ताकि भोला-भाला गरीब आदिवासी शोषण का शिकार ना हो और उससे अधिक किराया वसूल ना किया जाए। NSUI के जिलाध्यक्ष और कांग्रेस पार्षद विनय भाबोर ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्यवाही नहीं होती तो कार्यकर्ता आरटीओ विभाग पर ताला लगाकर धरने पर बैठेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.