सुलतानपुर: सुलतानपुर में VOLVO बस में पुलिस और एसटीएफ ने अवैध शराब पकड़ी है।यूपी एसटीएफ और जिले के कूरेभार पुलिस ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर VOLVO बस रोककर तलाशी ली। इसमें 78 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। वाहन चालक समेत आधा दर्जन लोगो को पकड़कर पुलिस टीम थाने लेकर आई। पकड़ी गई शराब बिहार ले जाई जा रही थी।दिल्ली से बिहार की ओर जा रही वोल्वो बस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से निकल रही थी, जिस पर यात्री सवार थे। एक्सप्रेस-वे मुजेश टोल प्लाजा के पास प्रयागराज की एसटीएफ और स्थानीय थाने की टीम ने रुकवाया। बस की तलाशी ली गई तो उसमें अवैध रूप से आरएस, मेकडोवल, रॉयल ग्रीन की पेटियों कुल 78 पेटियां बरामद हुई।बिहार के रहने वाले हैं तस्करप्रयागराज एसटीएफ के उप निरीक्षक ने बताया कि वॉल्वो बस के आगे-आगे एक सफेद रंग की गाड़ी लोकेशन दे रही थी। उसे भी घेर कर पकड़ा गया है। कार्रवाई में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तस्करों की पहचान बिहार के तितौरा मधुबनी निवासी अभिषेक कुमार पांडे, घोंपा मधुबनी निवासी संतोष चौधरी, जलालपुर मधुबनी निवासी प्रिंस कुमार, महतो मधुबनी निवासी अर्जुन के साथ नोएडा के कांशीराम आवास कॉलोनी बस चालक मोहम्मद असद और खलासी गणेश प्रजापति निवासी बिहार मायाराम के रूप में हुई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.