रायपुर: छत्तीसगढ़ में अब लगातार बॉलीवुड की फिल्में शूट हो रही हैं। पिछले कुछ महीनों से लगातार यहां फिल्मों और वेबसीरीज की शूटिंग का दौर चल रहा है। जिसमें मुंबई से अनेक डायरेक्टर,कलाकार और फिल्म स्टार रायपुर और कई दूसरे जिलों में पहुंच रहे हैं।इसी क्रम में अनार्की नाम की वेबसीरीज की भी शूटिंग रायपुर में चल रही है। इसका पहले शेड्यूल अप्रैल में शूट हो चुका है। अब इन दिनों दूसरा शेड्यूल राजधानी के अलग-्लग होटलों और छत्तीसगढ़ क्लब में शूट हो रहा है। सोमवार को छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्य सचिव अमिताभ जैन अपनी पत्नी और छत्तीसगढ़ शासन के फिल्म सलाहकार गौरव द्विवेदी के साथ क्लैप शॉट देने पहुंचे।छत्तीसगढ़ सरकार के फिल्म सलाहकार गौरव द्विवेदी भी मुख्य सचिव के साथ मौजूद थे।यहां मीडिया से बात करते हुए गौरव द्विवेदी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में सरकार फिल्म इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए बेहतर नीतियां बना रही है। साथ ही फिल्मों,वेबसीरीजो की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए उन्हें अनुदान भी प्रदान कर रही है। इन प्रयासों से प्रदेश में रोजगार के नए क्षेत्र खुलेंगे और फिल्मी कल्चर का एक सकारात्मक माहौल बनेगा।आगे बातचीत में उन्होंने कहा कि इसी तरह हम छत्तीसगढ़ भाषा की फिल्मों के लिए भी कई योजनाओं पर काम कर रहे हैं। जिससे यहां के स्थानीय कलाकारों का बढ़ावा मिल सके। छत्तीसगढ़ में कई ऐसे योग्य कलाकार हैं। जो मुंबई जाकर अपना सपना पूरा करना चाहते हैं। अब सरकार का प्रयास है कि उन कलाकारों को अपने ही राज्य में सही मंच दिला सकें जिससे उन्हें दूसरे राज्यों में नही जाना पड़े।ड्रग्स माफिया पर बेस्ड है फिल्मबताया गया कि अनार्की के डायरेक्टर तारीख खान है। उन्होंने बताया कि ये ड्रग्स माफिया पर बेस्ड वेबसीरिज है। यह ऐसी पहली वेबसीरीज है जिसकी लगभग पूरी शूटिंग छत्तीसगढ़ में होगी। इस फिल्म में एक्टर तिग्मांशु धुलिया, पीयूष मिश्रा और फीमेल एक्ट्रेस अनीता हस्सनंदानी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.