गर्मी के बाद से ही सब्जियों ( Mumbai vegetable price) के दाम ऊंचे बने हुए हैं। उसके बाद तेज बारिश से सब्जियां खराब हो गई। इससे मुंबई पहुंचने वाली सब्जियां खराब हो रही थीं। साथ ही सब्जियों की मात्रा भी कम हो गई थी। इसलिए बाजार में सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे थे। हालांकी इन सभी के बीच अब राहत भरी खबर ये आई है की अब सब्जियो के दाम में कमी आ रही है। मुंबई में सब्जियों के दाम पहले के रेट से कम हो गए हैं।
क्या है सब्जियों के दाम
पालक 30 रुपये था, वह 20 रुपये में बिक रहा है, जबकि आलू 20 रुपये में था, वह 10 रुपये में बिक रहा है। टमाटर 60 रुपये किलो से 40 रुपये किलो, बैंगन 60 रुपये से 40 रुपये किलो, 10 रुपये मे 2 नींबू की जगह अब 4 नींबु मिल रहे है। मटर 80 से 100 रुपये किलो मिल रहा था वह अब 60 रुपये से 70 रुपये प्रति किलो मिल रही है। गोभी 80 रुपये से 60 रुपये किलो, पत्ता गोभी 60 रुपये से 40 रुपये किलो बिक रही है।
20 से 30 फीसदी महंगी हो गई थी सब्जियां
मानसून के कारण खरीफ की फसल की कटाई से पहले जरूरत से ज्यादा बरसात होने से वे सड़ गई हैं और रबी की फसल की बुआई भी संकट में आ गई है। साग-सब्जियों की बात करें इनमे भी अच्छा खासा नुकसान हुआ था। इसका असर बाजार में सब्जियों की आवक पर पड़ा है। मांग के मुताबिक सप्लाई ना होने की वजह से महाराष्ट्र में सब्जियां 20 से 30 फीसदी महंगी हो गई थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.