दमोह: दमोह में हिंदू जागरण मंच के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मंगलवार दोपहर कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया है, जिसमें मांग की गई है कि भू-जिहाद करने वाले भूमाफिया और मिशनरियों के खिलाफ यदि तत्काल कार्रवाई नहीं की गई तो सभी हिंदू संगठन बड़ा आंदोलन करेंगे और कलेक्ट्रेट के सामने आकर आत्मदाह करेंगे।कलेक्टर एस कृष्ण चैतन्य ने ज्ञापन लेने के बाद इन सभी मामलों में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। हिंदू जागरण मंच से जुड़े नित्या प्यासी ने बताया कि वह लंबे समय से भू-माफिया और मिशनरियों के खिलाफ आंदोलन करते आ रहे हैं। बीते 8 नवंबर को भी उन्होंने इसी संबंध में एक ज्ञापन दिया था, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा हिंदुओं को दबाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हिंदू संगठनों में सक्रिय रहने वाले हीरा उर्फ कलू रैकवार जो कि उस समय ज्ञापन देने साथ में मौजूद थे उनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई है।उन्होंने कहा प्रशासन को जिन लोगों जिन पर कार्रवाई करनी चाहिए उन्हें छोड़कर जो लोग समाज के हित में काम कर रहे हैं उन पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है। ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने अपने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि यदि शीघ्र ही इन सभी बिंदुओं पर सख्ती से कार्रवाई नहीं की जाती तो 2 दिन बाद दमोह बंद का आह्वान करेंगे और फिर एक बड़े आंदोलन के तहत कलेक्ट्रेट के सामने आकर आत्मदाह करेंगे। इस मामले में कलेक्टर ने कहा कि हिंदू जागरण मंच के द्वारा जो ज्ञापन दिया गया है, उसमें जो मांगे हैं उन सभी में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.