फिरोजाबाद: फिरोजाबाद में शराब पीकर झगड़ा कर रहे युवकों के बीच-बचाव में पहुंचे दूल्हा के जीजा के सिर में ईंट मारकर आरोपियों ने घायल कर दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। मामले की जांच की जा रही है।पूरा मामला थाना रामगढ़ क्षेत्र के अजीम भाई हॉस्पिटल के पास बनी धर्मशाला का है। जहां पर रविवार रात को आगरा की अबुलाला दरगाह के पीछे से बारात आई थी। बारात के दौरान दो युवक शराब के नशे में आपस में झगड़ा कर रहे थे। तभी दूल्हे का जीजा जुनैद उन दोनों के बीच में बीच बचाव करने के लिए पहुंच गए। पीड़ित के मुताबिक जब वह बीच-बचाव कर रहे थे, तभी उन दोनों ने ईंट उठाकर उनके सिर में मार दी, जिससे वह लहूलुहान हो गए। ईंट मारने के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।घटना की जानकारी देते दूल्हे के जीजा घायल जुनैद।जीजा के घायल होने पर दूल्हा भी मौके पर आ गया। आनन-फानन में बारात में शामिल बाराती जुनैद को ट्रामा सेंटर ले गए। जहां उसे भर्ती कराया गया है। पीड़ित ने बताया कि दोनों ही झगड़ा कर रहे आरोपी युवक शराब के नशे में थे। शादी समारोह में खलल डाल रहे थे, जिसे लेकर उन्होंने दोनों को समझाने का प्रयास किया, तभी उन्होंने ईंट उठा कर सिर में मार दी। जिससे वह गंभीर घायल हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.