रोहतक: हरियाणा के रोहतक के गांव इस्माइला 9बी में चुनावी रंजिश के चलते एक युवक का पहले तो पिस्तौल के बाल पर रास्ता रोक लिया। वहीं पिस्तौल के बल पर घर में बंधक बनाकर उस पर रॉड से हमला कर दिया। हमले में उसे गंभीर चोट आई, जिसका रोहतक PGI में उपचार चल रहा है। वहीं आरोपियों ने मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और पैसे भी छीन लिए।रोहतक के गांव इस्माइला 9बी निवासी मनीष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रात करीब 10 बजे मंदिर के पास से मोटरसाइकिल पर गुजर रहा था। इसी दौरान गांव के ही चार लोगों ने पिस्तौल के बल पर रास्ता रोक लिया। आरोपी जबरन उसे अपने घर में घसीटकर ले गए। जहां उन्होंने लात-घूंसे और रॉड आदि से हमला कर दिया।रोहतक पीजीआई में भर्ती घायल मनीषचुनावी रंजिशघायल के भाई अमित ने बताया कि हमला करने वाले पक्ष का एक व्यक्ति सरपंच पद का उम्मीदवार था। चुनाव में वोट देने को लेकर रंजिश रखते हुए आरोपियों ने उन पर हमला किया है। हालांकि चुनाव से पहले आरोपी पक्ष के साथ अच्छा व्यवहार था, लेकिन चुनाव के बाद उन्होंने रंजिश रखते हुए इस घटना को अंजाम दिया।मोबाइल, बाइक व पैसे छीनेमनीष ने आरोप लगाया कि उक्त लोगों ने मारपीट करके मोटरसाइकिल, फोन व 1300 रुपए भी छीन लिए। घायल अवस्था में अधमरा करके उसे घर के बाहर फेंक दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ही उपचार के लिए घायल को सांपला CHC (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) में लेकर गए।रोहतक पीजीआइ में भर्ती घायल मनीषCHC सांपला से PGI रेफर कियाCHC सांपला से चिकित्सकों ने मनीष की गंभीर हालत को देखते हुए उपचार के लिए रोहतक PGI में रेफर कर दिया। फिलहाल उसका उपचार रोहतक PGI में चल रहा है। उसके पांव आदि में गंभीर चोटें आई हे। मनीष ने कहा कि आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।4 पर मामला दर्जमामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल के बयान दर्ज किए है। बयानों के आधार पर ललित, शक्ति, दलबीर और बल्लु के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.