गाजियाबाद में स्ट्रीट डॉग ने 1 साल की मासूम बच्ची के चेहरे का मांस नोंच ले गए। इतना बेरहमी से काटा कि डॉक्टर टांके तक नहीं लग पाए। अब बच्ची की सर्जरी होगी। मासूम चाइल्ड PGI नोएडा में भर्ती है। दूसरी तरफ सोसाइटी के बाहर गई 11 साल की लड़की के पीछे 3 स्ट्रीट डॉग एक साथ दौड़ा लिया। एक डॉग ने लड़की के पैर में काट लिया।
मासूम बच्ची विजयनगर की रहने वाली थी। उसके पिता सतपाल ने बताया कि शनिवार शाम उनकी बेटी रिया घर के बाहर खेल रही थी। तभी एक आवारा कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया। शोर सुनकर परिवार के लोग आए, तब तक एक कुत्ता उनकी बेटी को बुरी तरह नोंच चुका था। चेहरे पर काफी गहरे जख्म आए हैं। डॉक्टरों का कहना है कि चेहरे पर टांके नहीं लगाए जा सकते, इसलिए सर्जरी होगी।
गाजियाबाद में नगर निगम ने सोसाइटी में स्ट्रीट और पालतू डॉग के लिए तो नियम बना दिए हैं। लेकिन, सोसाइटी के बाहर रहने वाले स्ट्रीट डॉग पर ये नियम लागू नहीं होते। गाजियाबाद में शनिवार को दोनों घटनाएं सोसाइटी के बाहर स्ट्रीट डॉग द्वारा की गईं। लोगों का कहना है कि नगर निगम स्ट्रीट डॉग को न तो पकड़ रहा, न ही उनकी नसबन्दी करा रहा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.