मैनपुरी में अखिलेश यादव ने छुए चाचा शिवपाल के पैर उत्तरप्रदेश By Nayan Datt On Nov 20, 2022 मैनपुरी| समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लगभग छह साल के तनावपूर्ण संबंधों के बाद रविवार को मैनपुरी में एक चुनावी सभा में मंच पर अपने चाचा शिवपाल यादव के पैर छुए। तालियों की गड़गड़ाहट से अखिलेश के इस भाव का स्वागत किया गया। सभा को संबोधित करते हुए शिवपाल ने कहा, आपने कहा, एक हो जाओ तो हम एक हो गए। अब हमारी बहू को जीत दिला देना। यह भी पढ़ें सर्वे के दौरान हुए थे दंगे, अब कमेटी ही क्यों गिराने लगी… Jan 11, 2025 गाजीपुर में बिजली बिल वसूलने गई सरकारी टीम, गांव वालों ने… Jan 11, 2025 उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, लखनऊ से लेकर पटना और पानीपत तक… Jan 11, 2025 अखिलेश यादव ने अपने भाषण में कहा, मेरे और मेरे चाचा के बीच कभी कोई मतभेद नहीं था। हमारे संबंधों में कोई समस्या नहीं थी। यदि कोई मतभेद थे तो वे राजनीतिक संबंधित थे, जो मिट गए हैं। अखिलेश और शिवपाल के साथ प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने भी मंच साझा किया। सभी परिवार के सदस्य एकजुट होकर डिंपल यादव के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं। जीत हासिल करने के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.