गुजरात , गुजरात विधानसभा चुनाव में अब पीएम मोदी की एंट्री हो चुकी है। पीएम आज (रविवार) ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे, लेकिन उससे पहले सोमनाथ मंदिर पूजा-अर्चना करेंगे और भगवान का आशीर्वाद लेंगे। वहीं एमसीडी चुनाव में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। रविवार को प्रचार के सुपर संडे के तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री समेत सांसद व विधायक रोड शो करेंगे।
पीएम मोदी आज गुजरात में करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां
गुजरात विधानसभा चुनाव में अब पीएम मोदी की एंट्री हो चुकी है। शनिवार को वलसाड में पीएम मोदी ने रैली की और रोड शो भी किया। वहीं पीएम आज (रविवार) ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे, लेकिन उससे पहले सोमनाथ मंदिर पूजा-अर्चना करेंगे और भगवान का आशीर्वाद लेंगे।
भाजपा ने दिल्ली दंगल में उतारी दिग्गजों की फौज
एमसीडी चुनाव में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। पार्टी अपने महारथियों को प्रचार में उतार रही है। रविवार को प्रचार के सुपर संडे के तहत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री समेत सांसद व विधायक रोड शो करेंगे। नगर निगम चुनाव के लिए दिल्ली भाजपा का प्रचार जोरों पर है। इसके तहत रविवार को भाजपा ‘विजय संकल्प रोड शो’ का आयोजन करेगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.