इंदौर: इंदौर के विजयनगर इलाके में एक व्यापारी के घर पर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से लाखों रुपए के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए। देर शाम को व्यापारी को सूचना मिली तो घर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि व्यापारी के बेटे की शादी थी। जिसके चलते उन्होंने घर पर लाखों रुपए केश भी रखा हुआ था।TI रवीन्द्र गुर्जर के मुताबिक पीड़ित व्यापारी का नाम प्रदीप सबरवाल है। वे स्कीम 78 निवासी सबरवाल का कपड़े का कारोबार है। शाम करीब साढ़े सात बजे उन्हें भतीजे से घर के ताले टूटे होने की सूचना दी थी। प्रदीप के मुताबिक करीब छह बजे के लगभग दो चोर उनके घर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम देकर फरार हुए हैं। जो सीसीटीपी कैमरों में भी कैद हुए हैं। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।10 तोला सोना ओर 5 लाख रुपए कैश रखा था घर मेंव्यापारी प्रदीप के मुताबिक उनके घर से बदमाशों ने करीब 10 तोला सोने के जेवर ओर 5 लाख रुपए कैश चुराया है। उन्होंने शादी के कामों के चलते बैंक से नकदी रुपए लाकर रखे थे। पुलिस को चोरों की देवास की तरफ की लोकेशन मिली है। जल्द मामले में खुलासा किया जाएगा।यहां भी लाखों उड़ाएचोरों ने कनाड़िया इलाके में जितेन्द्र चौहान निवासी मित्रबंधु नगर के घर भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर यहां से सोने की चेन, टॉप्स, कड़े, चूड़ी और करीब तीन लाख रुपए लेकर फरार हो गए। मामले में शनिवार को जितेन्द्र ने थाने में केस दर्ज कराया है। वहीं बाणगंगा के महेश यादव नगर में भी चोरों ने किड्स स्कूल को अपना निशाना बनाकर यहां से रखा कर्मचारियों के वेतन पर हाथ साफ कर दिया। बदमाश यहां से इलेक्ट्रिक गैजेट के साथ दो लाख रुपए केश चुराकर ले गए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.