‘मैं बेटी की शादी का प्रस्ताव लेकर आफताब के घर गया था, लेकिन मेरा अपमान हुआ’, श्रद्धा के पिता ने किया दावा
Shraddha Walkar Murder case: श्रद्धा वॉकर हत्याकांड में आए दिन केस से जुड़े कई खुलासे हो रहे हैं। अब श्रद्धा वॉकर के पिता विकास वॉकर ने खुलासा किया कि 2019 में वह श्रद्धा और आफताब की शादी का प्रस्ताव लेकर आफताब अमीन पूनावाला के परिवार वालों से मिलने गए थे, लेकिन उनका अपमान किया गया था। विकास वॉकर ने कहा कि आफताब के घर वालों ने शादी के प्रस्ताव का खारिज कर दिया था। विकास वॉकर ने एबीपी माझा को दिए इंटरव्यू में कहा, आफताब के परिवार के सदस्यों ने उन्हें फिर कभी अपने घर न आने की चेतावनी भी दी थी। उन्होंने कहा कि श्रद्धा की मां हर्षिला भी उनके साथ आफताब के घर गई थीं।
‘अगर वो शादी के लिए मान जाते, तो आज ऐसा नहीं होता’
विकास वॉकर ने कहा कि श्रद्धा की मां के मरने के बाद उन्होंने कभी भी आफताब के परिवार वालों से मिलने की कोशिश नहीं की। श्रद्धा के पिता ने कहा, आफताब के घर वाले शादी के प्रस्ताव के लिए राजी नहीं हुए और आफताब के चचेरे भाई ने उनका अपमान किया था। विकास वॉकर ने कहा, ‘अगर वे उस समय मेरे प्रपोजल पर राजी हो जाते तो यह दिन आज नहीं आता।’
‘श्रद्धा ने मेरी बात नहीं मानी, और विकास के साथ रहने चली गई’
विकास वॉकर ने कहा कि श्रद्धा ने उनकी बात नहीं मानी और आफताब के साथ रहने चली गईं। लेकिन श्रद्धा ने अपनी मां से कहा था कि आफताब उन्हें प्रताड़ित करता था। विकास वॉकर ने कहा, ”अपनी मां के निधन के बाद श्रद्धा ने मुझे बताया था। मैंने उसे वापस आने के लिए कहा था। लेकिन वह फिर आफताब के पास गई फिर महीनों तक मेरे और श्रद्धा के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ। मुझे पता भी नहीं था कि श्रद्धा आफताब के साथ दिल्ली शिफ्ट हो गई।”
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.