वुमेंस सिंगल्स के राउंड 32 के एक मैच में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने रूस की अनेस्तेसिया पोतापोवा को हराया खेल By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 मॉन्टेरी ओपन 2022 के वुमेंस सिंगल्स के राउंड 32 के एक मैच में यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने रूस की अनेस्तेसिया पोतापोवा को हरा दिया। इससे पहले यूक्रेनियन टेनिस प्लेयर एलिना स्वितोलिना ने इस बात का ऐलान किया था कि वे इस टूर्नामेंट रूस या बेलारूस की किसी भी खिलाड़ी के सामने नहीं खेलेंगी, अगर उनके नाम के सामने किसी भी प्रकार से रूस का जिक्र होता है, फिर चाहे बात झंडे की हो या राष्ट्रगान की या फिर कपड़ों पर फ्लैग की। यह भी पढ़ें फैन्स की धड़कनें तेज! भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल पर संकट के… Oct 30, 2025 IND vs AUS: नंबर 1 बॉलर बाहर, 5 नए चेहरों के साथ उतरेगी टीम… Oct 29, 2025 इंटरनेशनल ओलपिंक कमेटी यानी आईओसी ने रूस और बेलारूस का बहिष्कार करने का ऐलान किया था, क्योंकि रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है। हालांकि, यूक्रेन की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एलिना स्वितोलिना बुधवार को रूस की अनेस्तेसिया पोतापोवा को हराया और फिर इस बात का भी ऐलान कर दिया कि वे इस टूर्नामेंट की प्राइज मनी को यूक्रेन आर्मी को डोनेट करेंगी। एलिना स्वितोलिना ने सेंटर कोर्ट पर अनेस्तेसिया पोतापोवा को 6-2 और 6-1 से सीधे सेटों से हराया। Share