झांसी: झांसी में डेंगू का डंक जानलेवा बन रहा है। अब तक 116 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है।झांसी में डेंगू का डंक जानलेवा हो चुका है। बीएसपी के बुंदेलखंड प्रभारी लालाराम अहिरवार सोमवार को अपने 17 साल के बेटे को खो चुके हैं, जबकि डेंगू पॉजिटिव 4 मरीजों की हालत नाजुक है। उनको महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।ओवरऑल इस साल की बात करें तो जनवरी से अब तक 116 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। इसमें से 70 से ज्यादा केस एक महीने में आए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है। डेंगू के बढ़ने प्रकोप को लेकर मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में अगल से वार्ड बनाया गया है।निगेटिव ग्रुप की प्लेटलेट्स नहींडेंगू के लक्षय दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।झांसी के मिनर्बा चौराहा पर बने जिला अस्पताल में डेंगू वार्ड बनाया गया है। हालांकि सोमवार शाम तक वार्ड पर ताला लगा था और एक भी मरीज भर्ती नहीं था। डेंगू पॉजिटिव मरीज की सबसे पहले प्लेटलेट्स काउंट्स कम होने लगते हैं। ज्यादा कम होने पर प्लेटलेट्स चढ़ानी पड़ती है।जिला अस्पताल के ब्लड बैंक स्टाफ का कहना है कि सोमवार शाम तक उनके पास 19 यूनिट प्लेटलेट्स का स्टॉक है। रेयर ब्लड ग्रुप एबी निगेटिव, बी निगेटिव और ओ निगेटिव की प्लेटलेट्स यूनिट एक भी नहीं थी। चूंकि 5 से 6 दिन में प्लेटलेट्स खराब हो जाती है। इसलिए जरूरत पड़ने पर संस्था की मदद से लोगों को ब्लड और प्लेटलेट्स उपलब्ध कराते हैं।दो मरीजों में और पुष्टि हुईसोमवार सुबह तक डेंगू मरीजों की संख्या 114 थी। शाम को आई रिपोर्ट में दो मरीजों में और डेंगू की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार करगुवां गांव की 16 साल की लड़की और पूंछ के 26 साल का युवक डेंगू पॉजिटिव मिले हैं।जिले में डेंगू से कोई मौत नहींजिला मलेरिया अधिकारी आरके गुप्ता ने बताया कि अब तक डेंगू के 116 मरीज मिल चुके हैं। अभी तक डेंगू से कोई मौत नहीं हुई है। 4 मरीज मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। उनसे रोजाना फोन पर बात कर हेल्थ अपडेट लिया जा रहा है। वहीं, नगर निगम के सहयोग से शहर में फॉगिंग कराई जा रही है। जिसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।बसपा नेता ने कहा डेंगू से मौत हुईबसपा नेता लालाराम अहिरवार का कहना है कि बेटे वीरेंद्र को डेंगू हो गया था। इससे उसकी हालत बिगड़ गई और सोमवार सुबह निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। वहीं, सीएमओ सुधाकर पांडेय ने कहा कि वीरेंद्र की मौत डेंगू से नहीं हुई है। निजी अस्पताल के मालिक से बात हुई है। उन्होंने बताया कि वायरल फीवर से किडनी बगैरह फेल हो गई थी। वीरेंद्र में डेंगू के लक्षण नहीं थे।पढ़िए डेंगू के आंकड़ेसाल – डेंगू मरीजों की संख्या2018 – 2882019 – 632020 – 362021 – 11242022 अब तक – 116
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.