रायबरेली: रायबरेली में हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस।रायबरेली में प्रतापगढ़ राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारते हुए आर्टिका में टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से कार चालक की मौके पर मौत हो गई है। वहीं महिला और 4 मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।हादसा सलोन थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजापुर चौराहे के पास हुआ। लखनऊ के शादी समारोह से एक परिवार अर्टिका कार से अपने घर जौनपुर वापस जा रहा था। राजापुर चौराहे के पास अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मारते हुए सामने से आ रही आर्टिका कार को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। कार में फंसे 4 मासूम बच्चों सहित 6 लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया, जहां तारिक 40 वर्ष को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, उनके रिश्तेदार शबीना(38) को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे स्थानीय लोग।गंभीर हालत में महिला ट्रॉमा सेंटर रेफरइमरजेंसी में तैनात डॉ. विवेक त्रिवेदी ने बताया कि 6 लोगों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था। तब तक 40 साल के युवक की मौत हो गई थी। वही, एक महिला की हालत नाजुक है, जिसे ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। 4 बच्चों का इलाज यही किया जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.