Dimple Yadav 59 लाख के गहने, 14 लाख का कर्जा, पढ़िये कितने करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं सपा प्रत्याशी
Mainpuri Election 2022 14.26 लाख की कर्जदाता हैं सपा प्रत्याशी डिंपल यादव। कुल 14.24 करोड़ की है संपत्ति। डिंपल पर नहीं है कोई वाहन। सपा प्रत्याशी पर हैं कुल 14.24 करोड़ की संपत्ति। तीन साल में हुई 1.26 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी।
सपा प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimple Yadav) के पास 14.24 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसमें करीब 59 लाख रुपये से अधिक कीमत के गहने शामिल हैं। हालांकि डिंपल यादव के पास कोई वाहन नहीं है। उपचुनाव (Mainpuri Election 2022) में नामांकन के साथ दिए गए शपथ पत्र में उन्होंने इस पूरा ब्योरा दिया है।
क्या दिया है सपा प्रत्याशी ने ब्योरा
सपा प्रत्याशी डिंपल यादव द्वारा दिए गए शपथपत्र के मुताबिक वर्तमान में उनके पास 4.62 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 9.61 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है। जबकि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कन्नौज सीट पर नामांकन के साथ दिए शपथ पत्र में उनकी चल संपत्ति 3.68 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 9.30 करोड़ रुपये थी। इस हिसाब से चल संपत्ति में 94.55 लाख रुपये और अचल संपत्ति में 31 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है। कुल संपत्ति 1.26 करोड़ रुपये बढ़ी है। डिंपल यादव के पास तीन साल पहले 59.76 लाख रुपये के गहने थे, अब भी उतने ही हैं। उन पर 14.26 लाख रुपये और पति अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर 17.26 लाख रुपये का ऋण है। बीकाम पास डिंपल यादव पर कोई मुकदमा नहीं है। शपथ पत्र के मुताबिक उनके पति अखिलेश यादव पर वर्तमान में 25.55 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है।
सादगी के साथ दाखिल किया नामांकन
बेहद सादगीपूर्ण तरीके से नामांकन के लिए कलक्ट्रेट पहुंचीं डिंपल यादव के साथ उनके पति सपा मुखिया अखिलेश यादव और परिवार के अन्य सदस्य भी थे। नामांकन के बाद डिंपल यादव ने जनता से आशीर्वाद मिलने का भरोसा जताया, वहीं अखिलेश यादव ने एतिहासिक जीत का दावा किया। मैनपुरी लोकसभा सीट पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद उपचुनाव हो रहा है। इस सीट को मुलायम सिंह यादव की परंपरागत सीट माना जाता है। सपा ने यहां डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया है।
करोड़ों की संपत्ति, 4 बीघा जमीन… जानें कितनी अमीर हैं डिंपल यादव
मैनपुरी से लोकसभा उम्मीदवार डिंपल यादव ने आज नामांकन दाखिल किया. ऐसे में शपथ पत्र के मुताबिक डिंपल यादव के पास 4.62 करोड़ 71 हजार की चल संपत्ति और 9.61 करोड़ 98 हजार रुपये की अचल संपत्ति है. अखिलेश यादव 25.55 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. डिंपल के पास कोई कार नहीं है लेकिन उनके पास गहने बहुत हैं.
मैनपुरी लोकसभा सीट उपचुनाव में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने मैनपुरी कलेक्ट्रेट जाकर आज नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान शपथ पत्र दिया जाता है, जिसमें उम्मीदवार को अपनी संपत्ति का ब्यौरा देना होता है. डिंपल यादव ने भी नामांकन के दौरान संपत्ति का ब्यौरा दिया, जिसके मुताबिक वो करोड़ों रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं.
नामांकन पत्र में डिंपल यादव ने 19 पेज में अपनी चल अचल संपत्ति का ब्योरा भी दिया है. डिंपल यादव ने नामांकन पत्र में जो ब्योरा प्रस्तुत किया है उसके अनुसार डिंपल यादव 14.24 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं. उनके पास 4.62 करोड़ 71 हजार की चल संपत्ति और 9.61 करोड़ 98 हजार रुपये की अचल संपत्ति है. अखिलेश यादव 25.55 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. अखिलेश यादव के पास 8.33 करोड़ की चल संपत्ति और 17.22 करोड़ की अचल संपत्ति है. अखिलेश यादव चल और अचल दोनों ही संपत्तियों में डिंपल से ज्यादा आगे हैं.
इस ब्योरे के अनुसार डिंपल यादव के अलग अलग बैंकों में आठ खाते हैं. डिंपल यादव के पास बैंक ऑफ बड़ौदा इटावा में 4632667, एचडीएफसी बैंक इटावा में 2090358, 382236 रुपये की एफडीआर भी है. डिंपल के पास ऑटोस्वीप एफएफडी पंजाब एंड सिंध बैंक इटावा में 1168256 रुपये की है. उनके दिल्ली एसबीआई के बचत खाते में 5431212, एक्सिस बैंक लखनऊ के खाते में 7819981, सिटी बैंक लखनऊ में 3282846, आईसीआईसीआई लखनऊ के खाते में 9349, दूसरे खाते में 96311, तीसरे खाते में 916227, पंजाब एंड सिंध बैंक इटावा के खाते 29269, बैंक ऑफ बड़ौदा इटावा के खाते में 263787 रुपये जमा हैं.
कार नहीं गहनों की शौकीन हैं डिंपल
डिंपल यादव को कारों का शौक नही है उनके नाम पर कोई भी कार नहीं है. डिंपल यादव को मंहगे गहने जेवरात का शौक जरूर है. उनके पास 5976000 के हीरे, मोती और 2774 ग्राम सोने के गहने हैं. वह अखिलेश यादव की भी संपत्ति में हिस्सेदार हैं. लखनऊ में दो मकान हैं, एक में उनका आधा हिस्सा है. उन्होंने बैंक से ऋण भी ले रखा है और अपनी संपत्ति से किराया भी लेती हैं. उन्होंने एक्सिस बैंक से 1426500 रुपये और 1726500 रुपये का ऋण भी ले रखा है. उनके पास मुचहरा गांव में 5040060 रुपये की कृषि भूमि, लखनऊ व सैफई में उनके पास प्लाट व मकान है जिनमें वे आधे की हिस्सेदार हैं.
सपा का गढ़ रही है मैनपुरी सीट
आसान शब्दों में समझें तो डिंपल के पास 4 करोड़ 62 लाख रुपये की चल संपत्ति है और 4 करोड़ 99 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. बता दें कि सोमवार को ही डिंपल यादव ने मैनपुरी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. इस सीट पर पहले मुलायम सिंह सांसद थे जिनका कि 10 अक्टूबर को निधन हो गया. मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद ही यह उपचुनाव हो रहा है.
5 दिसंबर को होगा चुनाव
बताते चलें कि मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव 5 दिसंबर को होगा और नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. उपचुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया है और 17 नवंबर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है.
10 अक्टूबर को हुआ मुलायम सिंह का निधन
गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव इसी सीट से सांसद थे और समाजवादी पार्टी के संस्थापक भी थे. 2 अक्टूबर 2022 को मुलायम सिंह यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए थे. उनकी तबीयत लगातार नाजुक बनी हुई थी और 10 अक्टूबर को उनका निधन हो गया था. उनके निधन के बाद ही इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है.
dimple yadav,dimple yadav news,shivpal yadav,akhilesh yadav,dimple yadav mainpuri,dimple yadav political career,akhilesh yadav wife,shivpal yadav sp,shivpal yadav news,dimple yadav shivpal yadav,akhilesh yadav news,mainpuri polls dimple yadav,shivpal yadav on dimple yadav,dimple yadav mainpuri election,mainpuri candidate,mulayam singh yadav,shivpal yadav on akhilesh yadav,dimple yadav mainpuri election nomination,mainpuri election sp candidate
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.