हापुड़: हापुड़ में प्रीत विहार में अंडरपास बनाने का मुद्दे को रेलवे अफसरों के साथ लखनऊ में हुई बैठक में सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने उठाया। सांसद ने अंडरपास में पानी न भरने, स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज बनाने की मांग की। अफसरों ने जल्द इसके निस्तारण के निर्देश दिए।लखनऊ में मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के अफसरों के साथ बैठक की। जिसमें सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि हापुड़ में प्रीत विहार स्थित रेलवे लाइन के नीचे के मार्ग को छोटे वाहनों के आवागमन के लिए मार्ग बनाए जाने के लिए रेलवे द्वारा अनापत्ति प्रदान की जाए।अंडरपासों में थोड़ी सी बरसात में भर जाता है पानीइस मार्ग का निर्माण करने के लिए हापुड़-पिलखुआ विकास प्राधिकरण ने रेलवे से अनापत्ति मांगी थी। मेरठ-खुर्जा रेलवे लाइन पर बनाए गए अंडरपासों में थोड़ी सी बरसात से भी पानी भर जाने की समस्या अभी भी बनी हुई है। इस रेलमार्ग पर बनाए गए सभी अंडरपासों के रेन हार्वेस्टिंग संयंत्र का तकनीकी परीक्षण कराकर यह सुनिश्चित कराया जाए कि इन अंडरपासों में पानी इकट्ठा न हो। हापुड़ रेलवे स्टेशन पर मुख्य प्रवेश द्वार के बायीं ओर से एक नए फुट ओवरब्रिज का निर्माण कराने, हापुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 व 2/3 पर एस्केलेटर लगाए जाने, हापुड़ रेलवे स्टेशन के ही प्लेटफार्म संख्या 4/5 पर रैंप बनाए जाने की भी मांग की।रेलवे स्टेशन पर चार पहिया वाहनों का बनेगा पार्किंग स्थलहापुड़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक व 2/3 पर स्थित शेड के खराब होने का जिक्र करते हुए कहा कि इसकी रिपेयर कराई जानी चाहिए। क्योंकि वर्षा होने पर उसमें से पानी टपकने के कारण यात्रियों को आवागमन में अत्यधिक कठिनाई होती है। उन्होंने हापुड़ रेलवे स्टेशन पर चार पहिया वाहनों का पार्किंग स्थल बनाये जाने, कोच इंडिकेटिंग सिस्टम को ठीक कराए जाने की भी मांग की।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.