लुधियाना: हादसे में क्षतिग्रस्त दोनों कारें।पंजाब के जिला लुधियाना में देर रात दो कारों की भिंड़त हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 4 लोग गंभीर घायल है। मरने वाले सभी माछीवाड़ा के रहने वाले है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि ये हादसा तेजरफ्तार होने के कारण हुआ है। ये हादसा वरना और जेन गाड़ी में हुआ।सिविल अस्पताल समराला के डाक्टर जानकारी देते।दोनों कार चालकों से कार संभली नहीं और आपसी भिंड़त हो गई। मरने वालों में रमनदीप कौर, चरणजीत कौर सरबजीत सिंह शामिल है। वहीं घायलों में मक्खन सिंह, प्रीति रानी, हैप्पी, पवनदीप सिंह है ये सभी कोटकपुरा के निवासी बताए जा रहे है। घायलों लुधियाना अस्पताल में रैफर किया गया है।हादता हुआ देख राहगिरों ने घायलों और मृतकों के शवों को बाहर निकाला। मौके पर थाना समराला से भी पुलिस प्रशासन पहुंचा। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल समराला रखवा दिया है।डाक्टरों मुताबिक मक्खन सिंह के फ्रेक्चर , प्रीति रानी के सिर में चोट लगी,हैप्पी और पवनदीप के भी सिर में चोट और टांग में फ्रेक्चर था।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.