अंबाला: स्टोर में बिखरा पड़ा सामान।हरियाणा के अंबाला जिले में JBT टीचर के बंद पड़े मकान से शातिर चोर 70 हजार कैश और सोने के जेवरात ले उड़े। इतना ही नहीं, चोर पेटी में रखे अन्य सामान पर भह हाथ साफ कर गए। चोरों ने मकान के 4 ताले तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। घटना साहा थाना के अंतर्गत आने वाले गांव संभालखा की है।गांव संभालखा निवासी नीलम कुमारी ने बताया कि वह नगला जट्टान (साहा) के प्राइमरी स्कूल में JBT टीचर है। उसका पति सुनील कुमार शिक्षा विभाग चंडीगढ़ में सेवारत है। वे परिवार समेत चंडीगढ़ में रहते हैं। पैतृक गांव संभालखा में भी उनका मकान है। दिवाली के बाद वे चंडीगढ़ चले गए थे।पेटी के टूटे पड़े ताले।वोट डालने आए थे गांवनीलम कुमारी ने बताया कि वह वोट डालने अपने गांव संभालखा आए थे। जब वे अपने घर पहुंचे तो देखा कि मेन गेट का ताला कटा हुआ था। इसके बाद शातिर चोरों ने स्टोर का ताला काटा।बिखरा पड़ा था सामानबताया कि चोरों ने पेटी के ताले भी काटे हुए थे। स्टोर में सामान बिखरा पड़ा था। जब उन्होंने देखा तो पेटी में रखी सोने की 3 अंगुठी, 1 चैनी सेट, 10-10, 20-20 और 50 रुपए की 9 गड्डी समेत अन्य कैश और कपड़े गायब थे। बताया कि पहले भी उनके घर से बैटरी चोरी हो चुकी है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.