अयोध्या: अयोध्या जिला अस्पताल में चल रहा डेगूं पीडि़तों का इलाज।स्वास्थ्य विभाग एलाइजा किट से पुष्टि होने पर ही रोगी को डेंगू पीड़ित मान रहा हैं। वहीं, शहर के 60 फीसदी अस्पतालों में एलाइजा किट से जांच की सुविधा नहीं है। निजी अस्पताल भी कार्ड से रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मरीज को डेंगू पीड़ित मान कर इलाज कर रहे हैं और बिल बना रहे हैं। अस्पतालों में ऐसे 175 से अधिक संदिग्ध रोगी भर्ती हैं।डेंगू के नाम पर निजी अस्पताल कर रहे मोटी कमाईसिविल लाइन स्थित एक अस्पताल में इलाज करा रहे रणवीर के पिता दयाराम ने कहा कि तेज बुखार के कारण उनके बेटे को अस्पताल ने भर्ती किया था। कार्ड से जांच में डेंगू की पुष्टि हुई थी। बेटे के प्लेटलेट्स गिरकर 18 हजार तक पहुंच गए थे। ऐसे में प्लेटलेट्स भी चढ़ाई गई थी। उन्होंने कहा कि बेटे के स्वास्थ्य में सुधार है। इलाज पर 20 हजार रुपये से अधिक खर्च हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि एक परिचित बेटे से मिलने आए थे, उनका कहना था कि यदि एलाइजा से पुष्टि है, तभी मरीज को डेंगू हैं। उन्होंने कहा कि समझ नहीं आ रहा कि बेटे को वाकई में डेंगू है या अस्पताल ने पैसा बनाने के लिए यह बीमारी बता दी।एलाइजा किट से किया जा रहा डेंगू की जांच200 हजार से अधिक संदिग्ध रोगियों की एलाइजा किट से क्रॉस जांचजिला मलेरिया अधिकारी ने कहा कि कार्ड से जांच में रिपोर्ट गलत आने की संभावना रहती है। सरकार की ओर से एलाइजा जांच को ही मान्यता दी गई है। अस्पताल यदि कार्ड से जांच कर रहे हैं तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला अस्पताल और पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ में नमूनों की क्रॉस जांच कराई जाती है। यह दोनों सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त केंद्रीय लैब है। उन्होंने कहा कि 200 हजार से अधिक संदिग्ध रोगियों की एलाइजा किट से क्रॉस जांच कराई जा चुकी है। इनमें से 169 रोगियों में डेंगू की पुष्टि हुई है।60 प्रतिशत अस्पतालों ने एलाइजा किट से जांच की सुविधा नहींजानकारी के अनुसार 60 फीसदी अस्पताल में एलाइजा किट से जांच की सुविधा नहीं है। यह अस्पताल कार्ड से मरीजों की जांच करते हैं। अस्पतालों का कहना है कि वे स्वास्थ्य विभाग को मरीज का नमूना और रिपोर्ट भेजते हैं, जहां से क्रॉस जांच कराई जाती है। अस्पतालों ने कहा कि कार्ड से मरीज को डेंगू संदिग्ध मानते हुए इलाज किया जाता है।डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या में हो रहा इजाफामच्छरदानी और बिस्तर की सुविधाजिला अस्पताल में डेंगू रोगियों के लिए 20 बिस्तर डाले गए हैं। इन वार्ड में बिस्तर पर मच्छरदानी भी लगाई गई है। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.सीबीएन त्रिपाठी ने कहा कि फोल्डिंग बिस्तरों की व्यवस्था है। जरूरत पड़ने पर बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या 614 पहुंचीजिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या दिना प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शनिवार को आठ नए मामले सामाने आए है। इसी के साथ जिले में एक अक्टूबर से 614 डेंगू से प्रभावित मरीज मिल चुके है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.