इंदौर: दिव्यांगों को भी क्रिकेट के प्रति बढ़ावा देने के लिए देशभर में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किए जा रहे हैं। इंदौर में भी SBI जोनल व्हीलचेयर क्रिकेट चैम्पियनशिप 2022 शुरू हो चुकी है। इसमें 21 राज्यों से 60 दिव्यांग क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं। 12 नवम्बर से 14 नवम्बर तक एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित इस सीरिज में शनिवार को दो मैच हुए। खास बात यह कि इन मैचों में जांबाज दिव्यांग क्रिकेटरों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए व्हील चेयर पर जबर्दस्त चौके-छक्के लगाए जबकि बॉलर्स ने भी अपने जौहर दिखाते हुए कई विकेट लिए।मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी पोषण कुमार ध्रुव।सीरिज का पहला मैच सेंट्रल जोन व वेस्ट जोन का था। इसमें सेंट्रल जोन ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्ट जोन 20 ओवर में 8 विकेट पर 111 रन ही बना पाई। इस तरह सेंट्रल जोन 47 रनों से विजयी हुई। खास बात यह कि इसमें सेंट्रल जोन के जांबाज बल्लेबाज पोषण ध्रुव ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे। उन्होंने 46 बॉल पर 79 रन बनाए।संदीप कुंदू ‘मैन ऑफ द मैच’दूसरा मैच नार्थ जोन व सॉउथ जोन के बीच 15 ओवर का हुआ। इसमें नार्थ जोन ने 15 ओवर में 1 विकेट पर 223 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ जोन 15 ओवर में 7 विकेट पर 124 रन ही बना सकी इसमें नॉर्थ जोन ने 99 रनों से जीत हासिल की। मैच में संदीप कुंदू ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे। उन्होंने 44 बॉल में 136 रन बनाकर नाबाद रहे इनके 19 चौके और 10 छक्के शामिल थे।कृष्णपाल मुवैल ने 22 रन देकर लिए 5 विकेटइससे पहले शुक्रवार 11 नवंबर को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच खेला गया। मध्य प्रदेश की टीम के कैप्टन कमल कंचोले और उत्तर प्रदेश की टीम के कैप्टन सोमजीत सिंह थे। मध्य प्रदेश की टीम 32 ओवर्स में 154 रन पर ऑल आउट हो गई। उत्तर प्रदेश भी 155 रनों का पीछा करते हुए 31 ओवर्स में 111 रन पर ऑल आउट हो गई। एक दिवसीय व्हील चेयर क्रिकेट मैच में मध्य प्रदेश विजय रही। इसमें कृष्णपाल मुवैल ‘मैन ऑफ द मैच’ रहे, इन्होंने अपने 7 ओवर्स में 22 रन देकर 5 विकेट लिए।वन डे मैच मध्य प्रदेश ने 6 रनों से जीतातत्कालीन कलेक्टर मनीष सिंह की खास भूमिकाइस बड़े और रोचक टूर्नामेंट को इंदौर में आयोजित कराने व दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने में तत्कालीन कलेक्टर मनीष सिंह व निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल की खास भूमिका रही है। टूर्नामेंट का आयोजन मुख्य रूप से रोटरी क्लब ऑफ इंदौर आदर्श द्वारा किया जा रहा है। अध्यक्ष मोनिका ज्ञानेंद्र पुरोहित, लायंस क्लब ऑफ इंदौर शताब्दी की अध्यक्ष पुष्पा शर्मा सहित अन्य संस्थाओं का भी सहयोग है। मप्र की टीम के कप्तान कमल कंचोले होंगे जबकि अन्य खिलाड़ी अजय यादव, कृष्णपाल मुवेल, गोलू चौधरी, आरिफ देहलवी, संतोष जायसवाल, शहजाद अली, रविश उमठ, शरीफ शेख, अनिल मकवाना व राहुल कंगाली होंगे। जोनल टीम में कमल कंचोले, अजय यादव व कृष्णपाल मुवेल हैं।इसके पूर्व चैम्पियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि मीर रंजन नेगी (अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी), क्रिकेट कॉमेंटेटर सुशील दोशी, एसएस तरागी महाप्रबंधक एवं सतीशचंद्र गुप्ता उप महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, महेंद्र अग्रवाल (पी.डी. अग्रवाल) समूह, मुक्तेश सिंह (संचालक, एमरल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल), अपर कमिश्नर अभय राजनंदगांवकर, व्हीलचेयर क्रिकेट टीम इंडिया के कैप्टन सोमजीत सिंह जी, व्हीलचेयर डिसेबल्ड स्पोर्ट्स एसोसिएशन म.प्र. अध्यक्ष शहजाद अली, रोटरी क्लब ऑफ इंदौर आदर्श की अध्यक्ष मोनिका पुरोहित, पुष्पा शर्मा (अध्यक्ष, लायंस क्लब ऑफ इंदौर शताब्दी, टॉम जॉर्ज (मनोविकास कॉलेज ऑफ स्पेशल एजुकेशन) के आतिथ्य में हुआ।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.