अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, पी.शिव कुमार नामक एक शख्स ने जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पर रैश ड्राइविंग का आरोप लगाया है।
एफआईआर में कहा गया है कि जब पवन कल्याण सीट पर बैठे थे तब भी ड्राइवर ने तेज रफ्तार और लापरवाही के साथ गाड़ी चलाई, अन्य वाहनों ने भी उनके गाड़ी का पीछा किया, इस दौरान सड़क सेफ्टी नियमों का उल्लंघन किया गया, हाल ही में पवन कल्याण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह चलती कार की छत पर बैठकर स्टंट करते नजर आए थे। वह आंध्र प्रदेश के इप्पतम गांव में लोगों से मिलने जा रहे थे, इस दौरान उनके काफिले के पीछे कई गाड़ियां थीं, वह उन लोगों से मिलने जा रहे थे, जिनका घर सड़क चौड़ीकरण के कारण टूट गया था, उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया था, उन्होंने फिल्मी अंदाज में इप्पतम गांव में एंट्री की थी।
जन सेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की, बैठक के बाद उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के ‘अच्छे दिन आने वाले’ हैं, बता दें कि जन सेना आंध्र प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का एक सहयोगी दल है, बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आमंत्रण पर कल्याण ने मोदी से मुलाकात की थी, कल्याण और पीएम मोदी के बीच करीब 30 मिनट बातचीत हुई, प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद कल्याण ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह बैठक विशेष परिस्थितियों में हुई, उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे आठ साल से अधिक समय बाद मुलाकात की, उन्होंने आंध्र प्रदेश के बारे में मुझसे पूछा और मुझे जो जानकारी थी, मैंने उन्हें वह दी.’ जन सेना प्रमुख ने कहा कि बैठक भविष्य में आंध्र प्रदेश के अच्छे दिनों की शुरुआत करेगी, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इच्छा जताई कि आंध्र प्रदेश आगे बढ़े और राज्य के लोग समृद्ध हों।