शिवपुरी: शिवपुरी जिले के दिनारा कस्बे में एक महिला को सम्मोहित कर उसके साथ लूट की है। घटना को अंजाम देने वाली एक महिला और एक पुरुष का सड़क पर घूमते हुए का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत दिनारा थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामला दर्ज करने से पहले पड़ताल करने में जुटी हुई है।दिनारा कस्बे के बार्ड नंबर 18 की रहने वाली कस्तूरी बाई रजक के अनुसार वह गुरुवार की शाम घर से सब्जी लेने के लिए बस स्टैंड आई थी। पुराने थाने के पास वह सब्जी ले रही थी। तभी एक व्यक्ति पीछे से आया बोला अम्मा मुझे भूख लग रही है कुछ खाने को दिला दो। मैंने कहा कि जो भी खाना हो खरीद लो पैसे में दे दूंगी। इसी दौरान पीछे से गुलाबी कलर का सूट पहने सांवली से रंग की लड़की आई। उसने मेरे सिर पर हाथ लगाकर कहा कि अम्मा इसको कुछ खाने के लिए दिला दो ये भूखा है। उसके मेरे सिर पर हाथ रखने से ही मैं कुछ बेसुध सी हो गई।वह दोनों मुझे हाथ पकड़कर अपने साथ स्टेट बैंक की ओर ले गए। उसके बाद मुझे वापस लाते हुए चंदाबरा रोड पर ले गए। फिर मुझे सीधे सड़क से केएल जेड स्कूल के पीछे ले जाकर एक चबूतरे पर बैठा दिया। वह मुझसे बोले कि ये कान के उतार दो, मैं दूसरे लाई हूं उनको पहन लो। उस महिला ने मेरे दोनों कान के टॉप्स और मंगलसूत्र को उतार लिए। उसने उतारने के बाद मुझे यह कह कर रूमाल दे दिया कि मैंने आपकी सभी चीजों को रुमाल में बांध दिया है। .उस महिला ने मेरे दोनों कान के टॉप्स और मंगलसूत्र को उतार लिए। उसने उतारने के बाद मुझे यह कह कर रूमाल दे दिया कि मैंने आपकी सभी चीजों को रुमाल में बांध दिया है। .पीड़िता ने दिनारा थाने में पहुंचकर की शिकायतउसने मुझसे कहा कि अब मैं घर जा रही हूं। तुम भी घर चली जाना और कहकर वह चली गई। उसके बाद जब मैं होश में आई तो सीधी रोती भागती घर पहुंची। घर पहुंचकर सारा घटनाक्रम सुनाया। इसकी शिकायत लड़के के साथ दिनारा थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है।जांच कर करेंगे कार्रवाईदिनारा थाना प्रभारी राम राजा तिवारी का कहना है कि मामले की शिकायत उनके पास आई है। तस्दीक की जा रही है जो भी तथ्य निकलकर आएंगे, उन्हीं के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.