हरदोई: हरदोई में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन का शुभारंभ।हरदोई में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में वादों का निस्तारण हुआ है। राज्यपाल द्वारा बरेली जनपद में तैनाती के दौरान सम्मानित हो चुके विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव का काम करने का अंदाज़ यहां भी अपनी छाप छोड़ गए। जिसकी वजह से ई-कोर्ट सर्विसेज में लगभग 95 फीसदी मामले का निस्तारण हुआ है।विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि पहले के मुकाबले हमने अधिक मामलों का डिस्पोजल किया है। विभिन्न न्यायालय द्वारा लगभग 2800 मामलों का निस्तारण किया गया है। जिनमें एमएसीटी कोर्ट ने 27 वादों का निस्तारण करते हुए डेढ़ करोड़ से अधिक की समझौता धनराशि प्रदान कराई है। सिविल न्यायालय द्वारा 57 उत्तराधिकार के मामलों का निस्तारण करते हुए 2 करोड़ से अधिक का सेटलमेंट किया गया है। विभिन्न फैमिली कोर्ट ने 62 मामलों का निस्तारण किया है। राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंको के स्टाल लगाए गए थे। जिनमें रिकवरी के 1433 मामलों में 12 करोड़ की धनराशि वसूली गई है। प्रशासन द्वारा ई-डिस्ट्रिक्ट सर्विसेज के माध्यम से 2.90 लाख से अधिक मामलों का निस्तारण किया गया है।हरदोई में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन।ये लोग रहे मौजूदइस मौके पर जिला जज राजकुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अच्छे लाल सरोज, सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण सुरेंद्र वर्मा सहित अधिवक्ता कृष्ण दत्त शुक्ला टुल्लू बाबू, संजीव अवस्थी, अजीत सिंह, सुधांशु श्रीवास्तव, सतीश शुक्ला, पीपी मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.