रायपुर: रायपुर की सामाजिक संस्था रायपुर लेडीज क्लब ने अपने आठवें स्थापना दिवस पर बुजुर्गों को खास तोहफा दिया। श्याम नगर स्थित वृद्धाश्रम में 600 स्क्वायर फीट के हॉल और गैलरी एरिया को महिलाओं ने नए सिरे से सजाया। इस रिनोवेशन वर्क के जरिए कोशिश की गई यहां रह रहे बुजुर्गों की लाइफ को थोड़ा एक्साइटिंग बनाने की।रायपुर लेडीज क्लब ने अपने आठवें स्थापना दिवस पर ये काम किया। क्लब प्रेसिडेंट सीमा अग्रवाल ने बताया कि रिनोवेशन के तहत वृद्ध आश्रम के 600 स्क्वायर फीट के एक्टिविटी हॉल को संवारा गया है। साथ ही लगभग 500 स्क्वायर फीट में बनी गैलरी को भी रिनोवेट किया गया है। ऑल और 9वीं की दीवार खराब हो गई थी। 1 लाख रुपए की लागत से किए गए रिनोवेशन के बाद वृद्ध आश्रम के एक्टिविटी हॉल की सूरत पूरी तरह बदल गई है।पहले ऐसी दिखती थी दीवारइन चीजों का हुआ इस्तेमानयहां पीवीसी पैनल, वॉलपेपर और रोप लाइट से डेकोरेशन किया गया है। वृद्ध आश्रम के एंट्री गेट के पास पेंट किया गया है और लॉबी में भी इंटीरियर डेकोरेशन किया गया है। क्लब मेंबर्स ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ केक काटकर अपना आठवा स्थापना दिवस भी सेलिब्रेट किया।इस मौके पर क्लब प्रेसिडेंट सीमा अग्रवाल, सुमन वलेचा, अर्चना श्रीवास्तव, सुशीला गोयल, अनीता जैन, कल्पना, माला, शोभा नथानी अंशु लोहिया, संध्या मिश्रा, रंजना, अमिता अग्रवाल, निकिता, सुधा गोयल, संगीता अग्रवाल और वृद्ध आश्रम के चेयरमैन अरविंद नेरल मौजूद रहे।क्लब प्रेसिडेंट सीमा अग्रवाल ने बताया हम अक्सर बाल आश्रम, वृद्धाश्रम और शहर के स्कूलों में जरूरत की सामग्री बांटते हैं लेकिन इस साल अपने आठवें फाउंडेशन डे पर हम कुछ खास करना चाहते थे इस मकसद से वृद्ध आश्रम का रिनोवेशन प्लान किया पहले चरण में हमने वृद्ध आश्रम के एक्टिविटी हॉल को सजाया है। भविष्य में कोशिश करेंगे की बिल्डिंग के बाहरी हिस्से को भी डेकोरेट कर सकें।बदला दीवारों का लुक।क्लब प्रेसिडेंट सीमा अग्रवाल ने बताया हमने 2014 में महज 8 मेंबर्स के साथ क्लब की शुरुआत की थी क्लब के गठन के बाद हम बच्चों बुजुर्गों और महिलाओं के सामाजिक विकास की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारे अच्छे कामों को देखते हुए कई मेंबर्स जुड़ते गए। क्लब में बिजनेस वुमेंस और शहर के बड़े कारोबारियों और अधिकारियों के परिवार की महिलाएं शामिल हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.