बाइक सवार छात्र को डंडा फेंक कर मारा, गिर पड़ा छात्र, नाक की हड्डी टूटी, बहने लगा खून, अस्पताल में भर्ती
फरीदाबाद: ईएसआई चौराहे के पास की है घटना, छात्रों ने पुलिस के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन।वाहनों की चेकिंग के नाम पर पुलिस की गुंडागर्दी सामने आयी है। एनआईटी-3 स्थित ईएसआई चौराहे पर शनिवार दोपहर चेकिंग के दौरान पुलिस ने डीएवी कॉलेज के एक छात्र को डंडा फेंककर मार दिया। जिससे वह बाइक लेकर गिर गया और नाक में गंभीर चोट आयी। खून बहने लगा। आनन फानन में छात्र को बीके अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब दो घंटे बाद छात्र के नाम से खून बहना बंद हुआ। इसके बाद सभी छात्र घायल को लेकर ईएसआईसी चौक पहुंचे, वहां पुलिस के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया।जानकारी के अनुसार संजय कॉलोनी निवासी वर्दान सिंह डीएवी कॉलेज में बीसीए द्वितीय वर्ष का छात्र हैं। शनिवार दोपहर करीब 12.30 बजे वह कॉलेज से बाइक से घर जा रहा था। ईएसआईसी चौराहे पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इससे वहां लंबा जाम लग गया था। जाम देखकर उन्होंने अपनी बाइक वापस मोड़ ली और कॉलेज की ओर जाने लगे। तभी कुछ दूरी पर खड़ा एक पुलिस कर्मी उसे रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि जब तक वह बाइक अपनी रोकता पुलिस कर्मी हाथ में लिया अपना डंडा उनकी ओर फेंक मारा, जो सीधे उनकी नाक पर आकर लगी। वह बाइक लेकर गिर गया और नाक से खून बहने लगा। नाक से खून निकलता देख पुलिस कर्मी वहां से फरार हो गया। पीछे से आ रहे कॉलेज के अन्य दोस्तों ने उन्हें देखकर तुरंत बीके अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। दो घंटे की मशक्कत के बाद डॉक्टर ने उनके नाक से निकल रहे खून को रोका। सिटी स्कैन में उनकी नाक टूटी है।छात्रों ने किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांगमालमे की जानकारी मिलते ही कॉलेज के कई छात्र ईएसआईसी चौराहे पर पहुंच गए और कुछ छात्र बीके अस्पताल में भर्ती वर्दान को भी अपने साथ लेकर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे।पुलिस के इस बर्ताव से छात्रों में आक्रोश है। उधर एनआईटी-3 पुलिस चौकी इंचार्ज सोमपाल का कहना है कि छात्र पुलिस को देखकर भागने लगा। ऐसे में पास खड़ा एक पुलिस कर्मी उसे रोकने का प्रयास किया।छात्र ने अपने बाइक का पहिया पुलिस कर्मी के पैर पर चढ़ा दिया।इस दौरान उसके हाथ में रखा डंडा उछलकर उसके नाक पर लग गया। ये एक हादसा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.