पंगा क्वीन’ कहलाने वालीं एक्ट्रेस कंगना रनौत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। कंगना रनौत अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी बातें बेबाकी से कहती हैं और फोटोज-वीडियोज के साथ ही इंस्टा स्टोरीज भी शेयर करती हैं। ऐसी खबरें हैं कि कंगना रनौत, ट्विटर पर वापसी कर सकती हैं, लेकिन इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम से ही पंगा ले लिया है। कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम को Dumb बताया है। कंगना की इंस्टा स्टोरी वायरल हो गई है।
कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘डम्ब इंस्टाग्राम सिर्फ तस्वीरों के बारे में है, हम अपने मन की बात लिखते हैं तो वो एक ही दिन में गायब हो जाती है, जैसे कि हर कोई एक अस्थिर, घटिया-सा इंसान है। ऐसा इंसान जो देखना ही नहीं चाहता है कि उसने पहले क्या लिखा था क्योंकि वो अपनी ही बात पर विश्वास नहीं करता है। ऐसे में, वो लिखा हुआ टेक्स्ट गायब हो जाए, यही बेहतर है। लेकिन उन लोगों का क्या, जो हर उस बात को मानते हैं जिसे वो लिखते हैं। हम ऐसे लोग है जो अपनी बातों को उन लोगों के लिए डॉक्यूमेंट करना चाहते हैं जो हमें सुनते हैं, जो हमारी बातों से एक अच्छे कॉन्वर्सेशन की शुरुआत करते हैं। ये वो मिनी ब्लॉग्स हैं जिन्हें किसी खास विषय के विकास के लिए यूज किया जा सकता है।’
कंगना रनौत की ट्विटर वापसी
कंगना रनौत इंस्टा पर काफी एक्टिव रहती हैं, लेकिन उनकी इस स्टोरी के बाद कहीं उन्हें इंस्टा से भी बैन न कर दिया जाए। याद दिला दें कि एक वक्त था जब कंगना रनौत ट्विटर पर काफी एक्टिव हुआ करती थीं और हर मु्द्दे पर बेबाकी से अपनी बात रखती थीं। कंगना रनौत को मई 2021 में ट्विटर से बैन कर दिया गया था। हालांकि अब जब से एनल मस्क ने ट्विटर को टेकओवर किया है, तब से सुनने को मिल रहा है कि एक्ट्रेस दोबारा ट्विटर पर वापसी कर सकती हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.