बठिंडा: घायल डॉ. धर्मेंद्रजीत सिंह।पंजाब के बठिंडा शहर में खाद का सैंपल लेने गए प्रखंड कृषि अधिकारी पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिय। इस घटना में डॉ. धर्मेंद्रजीत सिंह घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात की सूचना के बाद बड़ी संख्या में कर्मचारी सिविल अस्पताल में एकत्र हो गए और घटना की कड़ी निंदा की। प्रखंड अधिकारी के सिर व आंख में चोटें आई हैं।सैंपल लेने गए थेकृषि विभाग के अधिकारी जगपाल सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार के आदेश के बाद कृषि विभाग की विभिन्न टीमें खाद और कीटनाशकों के सैंपल ले रही हैं। उन्होंने कहा कि रामपुरा फूल के प्रखंड कृषि अधिकारी डॉ. धर्मेंद्रजीत सिंह की ड्यूटी बठिंडा शहर में खाद के सैंपल भरने और जांच करने में लगी है। वह अपने चार अन्य साथियों के साथ शहर में रॉकी पेस्टिसाइड्स की दुकान का जायजा लेने गये थे।फोन आने पर बाहर निकलेदुकान का निरीक्षण करने के दौरान डॉ. धर्मेंद्रजीत सिंह को किसी का फोन आया। जिसके चलते वह दुकान से बाहर चला गया। इसी दौरान पीछे से आए करीब 10 लोगों डॉ. धर्मेंद्रजीत सिंह पर हमला किया। हमलावरों ने प्रखंड कृषि अधिकारी के सिर पर किसी चीज से प्रहार किया। उससे उनके सिर और आंख पर चोट लग गयी।सीसीटीवी से खुलेगा भेदघटना की सूचना पुलिस प्रशासन को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उक्त घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि हमला किसी ऐसे व्यक्ति ने किया जो खाद और दवाओं के सैंपल भरने से परेशान था, ने धर्मेंद्रजीत सिंह पर हमला किया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.