गुजरात : 13 जिलों में 100 से ज्यादा जगहों पर एटीएस ने की छापेमारी, 65 लोगों को किया गिरफ्तार मुख्य समाचार By Nayan Datt On Nov 12, 2022 0 गुजरात चुनाव की सरगर्मी के बीच आतंकवाद निरोधी दस्ते की बड़ी कार्रवाई देखी जा रही है, राज्य के 13 जिलों के 100 से ज्यादा ठिकानों पर एटीएस की छापेमारी चल रही है, कल रात से छापेमारी जारी बताई जा रही है, गुजरात एटीएस, जीएसटी विभाग के साथ साझा ऑपरेशन चला रही है और अब तक सूरत, अहमदाबाद, जामनगर, भरूच और भावनगर जैसे जिलों में डेढ़ सौ ठिकाने पर छापे मारे गए हैं, ये छापेमारी अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर टैक्स चोरी और धन के लेन-देन को लेकर की जा रही है, साजिद अजमल शेख और शहजाद नाम के शख्स एटीएस के रडार पर थे, उनके ऊपर एटीएस की कई दिनों से नजर थी, एटीएस ने शुक्रवार रात सबसे पहले इन्हीं दो लोगों को गिरफ्तार किया, जांच में पाया गया है कि साजिद और शहजाद कथित तौर पर पूरे राज्य में जीएसटी चोरी का एक बड़ा रैकेट चलाते हैं, मामले में करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी बताई जा रही है, आशंका है कि गिरफ्तार किए गए लोगों के तार पीएफआई और हवाला रैकेट से जुड़े हुए हैं। 0 Share