हिसार; राष्ट्रीय लोक अदालत में सुनवाई करते हुए जज।हिसार में आज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें सिविल, बैंकिंग, प्री लोक अदालत, मैट्रोमोलियन, क्रिमिनल के कंपाऊडएबल केसों का समझौता किया जाएगा। लोक अदालत में करीब 12 हजार केस है। जिला सेशन जज डीके मित्तल ने राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ करते हुए कहा कि हम 12 हजार केसों को ले रहे हैं। हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा केसों का निपटारा किया जा सकें। इसमें बैंकों, बीएसएनएल की रिकवरी के केस भी है। लोक अदालत में जनता के समय की बचत होती है सामाजिक भाईचारा बना रहता है। लोक अदालत के जज हरचरण सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में हमने लोक अदालत के करीब 2 हजार केस शामिल किए है। राष्ट्रीय लोक अदालत में बिना खर्च के उनके केसों का निपटारा होता है।इन केसों में सुनवाईलोक अदालत में परिवहन, टेलीफोन, पोस्टल, आवास एवं संपदा, जन स्वच्छता, चिकित्सा, बैंकिंग एंव वित्त, इंशोरेंस, बिजली, जल आपूर्ति सेवा के केसों का निपटारा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ऐसे मामले जो अभी न्यायालय में द ायर नहीं किए गए। उन केसों का निपटारा भी लोक अदालत में किया जाएगा। इसमें किसी प्रकार का खर्च नहीं करना पड़ता।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.