हाथरस: हाथरस में अलीगढ़ रोड स्थित श्याम प्रेस कंपाउंड में खाटू श्याम महाराज के मंदिर प्रांगण में बाबा के जन्मोत्सव पर 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई तथा अपने- अपने परिवारों के लोगों के जीवन की सुख समृद्धि उज्जवल भविष्य की कामना की।बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने को मंदिर पहुंचे। बाबा के दर्शन करने के बाद बाबा के भजनों की मस्ती में झूमे। मंदिर के पुजारी मनोज शर्मा ने बताया कि श्री श्याम बाबा के महा बलिदान शीश दान के लिए उन्हें निशान चढ़ाया जाता है। यह उनकी विजय का प्रतीक है जिसमें उन्होंने धर्म की जीत के लिए दान में अपना शीश भगवान श्री कृष्ण को दे दिया था। जिससे श्याम बाबा सभी के हर बिगड़े कार्य बना देते हैं व भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं।जन्मोत्सव पर खाटू श्याम जी को सजाया गया।भजनों में नाचे भक्तभजनों की मस्ती में झूमे प्रेमी और बाबा को बोला हैप्पी बर्थडे श्याम बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर आशीष गॉड,संदीप, सौरभ सिंघल, माधव सिंगल, मोनू गॉड, चेतन कार्तिक अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, ऋषभ पंडित, अर्पित सिंगल,वैभव खंडेलवाल, जीतू तारेटिया, यश, अभय, अंकुर बंसल, ( सासनी ), पुलकित, विक्की, सुगम अग्रवाल, विशाल, चेतन गोयल दुबे, नीरज वर्षोंने आदि मौजूद रहे।देर रात तक खाटू श्याम के भजन सुनकर भक्त भक्ति में सराबोर रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.