भोपाल में एक स्टूडेंट को बुरी तरह पीटा गया। उसे चार-पांच लड़कों ने तार के कोड़े और डंडे मारे। स्टूडेंट चीख-पुकार नहीं कर सके, इसलिए उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। घटना 29 अगस्त की है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़ित स्टूडेंट को खोजकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कोलार थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि बैरागढ़ चीचली का रहने वाला 16 साल का लड़का 12वीं का स्टूडेंट है। उसने पुलिस को बताया कि 29 अगस्त की सुबह 8 बजे वह स्कूल में था। इसी वक्त स्कूल के बाहर 3 लड़के झगड़ रहे थे। इनमें से 2 लड़के शुभम और अभिषेक स्कूल में मेरे साथ पढ़ते हैं। तीसरे को नहीं जानता। स्कूल से छुट्टी होने के बाद बाहर निकला तो तीसरे लड़के के साथ कुछ और लड़के खड़े मिले। उन लोगों ने मुझसे शुभम का पता पूछा। मेरे मना करने पर चाबी छीनकर मेरी बाइक लेकर चले गए। कुछ देर बाद मुझे कॉल आया। कहा- तुम्हारी बाइक फाइन एवेन्यू के सामने है, आकर ले जाओ। मैंने वहां आने से मना किया तो दोपहर 2.30 बजे स्कूल के पास ही लड़के मेरी बाइक लेकर आ गए। बोले- साथ चलो। वे मुझे ओम नगर ग्राउंड ले गए। यहां उन्होंने मुझसे कहा कि अमित शुक्ला को फोन लगाओ। मैंने अमित को फोन लगाया। उसने बताया कि वह भोपाल से बाहर है। छात्र ने पुलिस को बताया कि इसके बाद उन लड़कों ने मुझे तार के कोड़े, डंडे से बेरहमी से पीटा। उन्होंने मेरा पैंट उतार दिया। इसके बाद कूल्हे पर बार-बार डंडे और तार से मारा। मैं माफी मांगता रहा, लेकिन वे मारते रहे। इसके बाद मुझे धमकी दी कि अगर पुलिस या परिवार वालों को बताया तो तुझे जान से मार देंगे। उनके पास एक छुरी भी थी। छात्र ने पुलिस को मारने वालों के नाम रिचर्ड, लक्की मालवीय, संदीप और हर्षित बताए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। 2 आरोपी स्टूडेंट के पैर पकड़े दिख रहे हैं। तीसरा आरोपी उसके दोनों कंधे पकड़े हुए है। स्टूडेंट को इस तरह 3 आरोपी लटकाए दिख रहे हैं। चौथा आरोपी प्लास्टिक के डंडे से उसके कूल्हे पर मारता दिख रहा है। पांचवां आरोपी तार के कोड़े उसके कूल्हे पर मार रहा है। इस दौरान मारपीट करने वाले आरोपियों के और भी दोस्त दिख रहे हैं।