किसानों को खेतों में गन्ना फसल लगाने किया प्रेरित मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Nov 5, 2022 बुरहानपुर: झिरी स्थित नवलसिंह सहकारी शकर कारखाने द्वारा “आपका कारखाना-आपके द्वार” कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें किसानों को गन्ना फसल लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्हें गन्ना फसल लगाने के फायदे बताए जा रहे हैं। कार्यक्रम के तहत शाहपुर क्षेत्र के चापोरा में विकास संगोष्ठी हुई।इसमें विधायक ठा. सुरेंद्र सिंह भी शामिल हुए। उन्होंने कहा किसान केला और अन्य फसलों के साथ एक या दो एकड़ में गन्ना फसल जरूर लगाएं। गन्ने की खेती फायदे की खेती है।संगोष्ठी में डेलिकेट सदस्य ठाकुर आदित्य वीरेंद्र सिंह, गन्ना लगाओ सलाहकार अशोक कुमार गुर्जर, खड़कोद सूत मिल संचालक गोपाल महाजन, चापोरा के किसान वासुदेवराव मोरे, रामदास कापसे, उप सरपंच रविंद्र नेरकर, मनोज पवार, चूड़ामण लांडे, पूर्व सरपंच डॉ. दीपक चापोरकर, दिवाकर गावंडे और दिलीप गावंडे सहित कई किसान मौजूद थे। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.