सीएम शिवराज आज रीवा के दौरे पर, वीसी के जरिये इंदौर-गोंदिया हैदराबाद फ्लाइट का करेंगे शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री सिंधिया भी रहेंगे मौजूद मध्यप्रदेश By Nayan Datt On Mar 13, 2022 भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज विभिन्र कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे आज रीवा दौरे पर रहेंगे। इसी तरह सिरमौर पहुंच कर स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। वे सिरमौर में 221 करोड़ से ज्यादा के निर्माण कार्यों का लोकार्पण करेंगे। हितग्राहियों को मंच से हित लाभ का वितरण करेंगे। यह भी पढ़ें एम्स में खुला भीष्म क्यूब्स, इमरजेंसी में जीवन बचाएगा मोबाइल… Jul 5, 2025 नर्मदा परिक्रमा तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए परिक्रमा पथ… Jul 5, 2025 नवनिर्मित रीवा-सिरमौर रोड का लोकार्पण भी करेंगे सीएम। बताया जाता है कि 115 करोड़ की लागत से यह रोड बना है।इसी तरह वे सुबह 10. 30 बजे वीसी के जरिये इंदौर-गोंदिया हैदराबाद फ्लाइट का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहेंगे। 11 बजे बुरहानपुर में वीसी के जरिए मसालों की खेती की कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे।दोपहर 12. 30 बजे सीएम शिवराज का खजुराहो का दौरा होगा।दोपहर 1. 30 बजे रीवा के सिरमौर जाएंगे, जहां विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन और लोकार्पण। Share