मार्च में शनिवार को भी खुलेंगे आयकर विभाग के कार्यालय व्यापार By Nayan Datt On Mar 12, 2022 करदाताओं की शिकायतें दूर करने के लिए आयकर विभाग से सक्रिय भूमिका निभाने संबंधी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सख्त निर्देश के बाद देश भर में आयकर विभाग के कार्यालय इस महीने सभी शनिवार को भी खुले रहेंगे | एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी | वित्त मंत्री सीतारमण ने इस सप्ताह की शुरुआत में सीबीडीटी और सीबीआईसी को बेंगलुरू में एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर करदाताओं की शिकायतों का जवाब नहीं देने के लिए फटकार लगाई थी | केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड आईटी विभाग के लिए शीर्ष नीति-निर्माण निकाय है, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड सीमा शुल्क, केंद्रीय उत्पाद शुल्क और माल एवं सेवा कर विभाग के लिए एक ही प्राधिकरण है | Share