DMCH में मेडिकल स्टूडेंट्स ने दवा दुकानों में लगाई आग देश By Nayan Datt Last updated Jun 8, 2022 बिहार | दरभंगा में डीएमसीएच के ओपीडी के पास स्थित एक दवा दुकान के मालिक से विवाद होने पर शुक्रवार की देर रात दरभंगा मेडिकल कॉलेज के पीजी और यूजी छात्रों ने जमकर बवाल काटा। घटना से आक्रोशित बड़ी संख्या में छात्रों ने उक्त दवा दुकान सहित तीन दुकानों को आग के हवाले कर दिया। एक कार में भी आग लगा दी। छात्रों की करतूत को देखते हुए बगल के मोहल्ले वालों ने उन लोगों पर पथराव किया। यह भी पढ़ें राजनीतिक और धार्मिक उद्देश्यों के लिए तिरंगे के उपयोग पर रोक… Jul 12, 2025 केरल सरकार पर अमित शाह का जमकर निशाना, घोटालों की लिस्ट से… Jul 12, 2025 इस दौरान फायरिंग और बम की आवाज भी सुनने की बात कही जा रही है। बताया जाता है कि इस दौरान दोनों ओर से पथराव भी हुआ। इसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर बेंता ओपी की पुलिस वहां पहुंची। हालांकि वहां की स्थिति देख अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की गई। सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ सहित कई थानों की पुलिस वहां पहुंची। दंगा नियंत्रण बल को भी वहां बुलाया गया। Share