दिल्ली में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, नौकरानी सहित पति-पत्नी को उतारा मौत के घाट दिल्ली/NCR By Nayan Datt On Nov 1, 2022 नई दिल्ली: दिल्ली में ट्रिपल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई। दरअसल, पश्चिमी दिल्ली के हरिनगर इलाके में पति-पत्नी और उनकी घरेलू सहायिका संदिग्ध अवस्था में मृत मिले हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान समीर आहूजा, उनकी पत्नी शालू और घरेलू सहायिका सपना के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें दिल्ली चुनाव में कांग्रेस की असली विपक्ष AAP क्यों? इन 5… Jan 10, 2025 नौकरियों का झांसा देकर वोट मांग रहे हैं परवेश वर्मा, उनके घर… Jan 9, 2025 कोहरे ने थामे ट्रेनों के पहिए… दिल्ली आने वाली लंबी दूरी की… Jan 9, 2025 पुलिस ने कहा कि उन्हें मंगलवार सुबह घटना के बारे में सूचना मिली। उन्होंने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज एकत्र की जा रही है। जांच जारी है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। वहीं पुलिस ने मौके पर जाकर शवों को कब्जे में लिया है और आगे की जांच में जुट गई है। # triplemurder#Delhi#domestichelpermurder#Harinagar#husbandwifemurder#SameerAhuja#Sapna#Shalu Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.