बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराई; घर लौट रहा था हरियाणा By Nayan Datt On Nov 1, 2022 बहादुरगढ़: सेक्टर-9 चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर में एक बाइक बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सेक्टर-9 चौकी पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।मिली जानकारी के अनुसार, मूलरूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला रवि (36) अविवाहित था। वह पिछले काफी समय से बहादुरगढ़ शहर की बैंक कॉलोनी में रहता था। वह बाइक पर अपने घर आ रहा था। तभी बाइक अनियंत्रित होकर कॉलोनी में ही लगे बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर लगते ही रवि नीचे जमीन पर आ गिरा।हादसे के बाद मौके पर कॉलोनी के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने फौरन रवि को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मंगलवार को पुलिस ने सामान्य कार्रवाई करते हुए उसके शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.