बुरहानपुर (म.प्र.): एशिया की पहली अखबारी कागज मिल नेपानगर में है। यहां अकसर वन क्षेत्र से तेंदुए घुस आते हैं। सोमवार रात भी वन क्षेत्र से एक तेंदुआ रेलवे साइडिंग में घुस आया। जिसे देखकर कर्मचारी घबरा गए। हालांकि दूर खड़े रहकर कर्मचारियों ने बार बार टॉर्च की रोशनी तेंदुए के मुंह पर की जिसके बाद तेंदुआ वहां से भाग निकला।गौरतलब है कि नेपा मिल में माल परिवहन के लिए रेलवे लाइन अंदर तक बिछी है। साथ ही यह क्षेत्र वन से लगा हुआ है। इसके कारण अकसर तेंदुए यहां आ जाते हैं। इससे पहले भी कईं बार यहां तेंदुए दिखाई दिए थे, हालांकि उसने कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।वन कटाई के कारण शहर की ओर कूच करते हैं वन्यप्राणीक्षेत्र में जंगल बढ़े पैमाने पर कट रहा है। इसके कारण अकसर वन्य प्राणी जंगल से शहर और गांवों में घुस जाते हैं। पूर्व में कईं बार आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों और शहर में तेंदुए के घुसने पर वन विभाग की टीम द्वारा उनका रेस्क्यू कर खंडवा के ओंकारेश्वर में छोड़ा गया था।पहले नेपानगर का वन क्षेत्र और ज्यादा घना हुआ करता था, लेकिन अब धीरे धीरे वन कटाई के कारण वन्यप्राणियों की संख्या भी कम होती जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.