LPG Cylinder के प्राइस में बड़ी कटौती की गई है। देशभर में 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के प्राइस में 6 जुलाई के बाद से कोई बदलाव नहीं किया गया है। कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के प्राइस में कटौती के बाद से ही चारों महानगरों में गैस के प्राइस में बदलाव हुआ है। गैस सिलेंडर अब 115 रुपये सस्ता हो गया है, लेकिन आपको बता दें कि यह कटौती कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के प्राइस में की गई है। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर के प्राइस की बात करें तो यह अपने पुराने रेट पर बना हुआ है।
कमर्शियल सिलेंडर के नई प्राइस- (19 किलो)दिल्ली में 115।5 रुपये की कटौती के बाद यह 1859.5 रुपये की जगह 1744 रुपये में मिलेगा।
कोलकाता में 113 रुपये की कटौती के बाद यह 1846 रुपये की जगह 1995.50 रुपये में मिलेगा।
मुंबई में 115।5 रुपये की कटौती के बाद यह 1844 रुपये की जगह 1696 रुपये में मिलेगा।
चेन्नई में 116।5 रुपये की कटौती के बाद यह 1893 रुपये की जगह यह 2009.50 रुपये में मिलेगा।
घरेलू गैस सिलेंडर का प्राइस- (14.2 किलो)
दिल्ली- 1053 रुपये
कोलकता- 1079 रुपये
मुंबई- 1052.5 रुपये
चेन्नई- 1068.5 रुपये
हर महीने के शुरुआत में जारी होती है कीमतआपको बता दें कि देश की सरकार तेल कंपनियां हर महीने के शुरुआत में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर और घरेलू सिलेंडर के प्राइस में बदलाव करती है। ध्यान देने वाली बात ये है कि पिछले कई महीनों से घरेलू गैस सिलेंडर के प्राइस में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसके जरिए आम लोगों को बढ़ती महंगाई से राहत देने की कोशिश की है। इसके साथ ही कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के प्राइस में लगातार कमी की जा रही है। इसके द्वारा होटल, खाने पीने की दुकानों में खाना बनाने के कॉस्ट में कमी आएगी, जिससे मार्केट में मिलने वाला खाना सस्ता हो जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.