करनाल: चुनाव चिंह बदलने पर कार्यालय में पहुंच कर हंगामा करते उम्मीदवार।हरियाणा के जिले करनाल के नीलोखेड़ी ब्लॉक में सरपंच पद का इलेक्शन लड़ रहे उम्मीदवारों के सामने प्रशासन ने एक नई परेशानी खड़ी कर दी है। जिसके चलते सरपंच पद के उम्मीदवारों ने BDPO कार्यालय में पहुंचकर जमकर हंगामा किया। दरअसल, 31 अक्तूबर को पंचायतीराज चुनावों के उम्मीदवारों को चुनाव निशान वितरित किए गए थे। जिसके बाद उम्मीदवारों ने अपने बैनर, पोस्टर व अन्य चुनाव प्रचार सामग्री को छपवा लिया और अपने चुनाव चिन्ह का सभी तरफ प्रचार भी कर दिया, लेकिन रात को ही प्रशासन ने उम्मीदवारों के चुनाव चिन्हों को बदल दिया।BDPO कार्यालय में मौजूद उम्मीदवार।जिसके पास नलके का निशान था उसको कोई और निशान दे दिया गया है और जिसके पास कार का निशान था उसे कुछ और चिन्ह आबंटित किया गया है। ऐसे में सरपंच पद के उम्मीदवारों में प्रशासन के प्रति रोष उत्पन्न हो गया और वे नीलोखेड़ी के BDPO कार्यालय में पहुंच गए और जोरदार हंगामा किया।पधाना से आए सरपंच पद के उम्मीदवारों ने बताया कि कल प्रशासन ने BDPO कार्यालय में चुनाव चिन्ह दिए थे, उन्होंने चुनाव चिन्ह के हिसाब से ही अपना चुनाव प्रचार सामग्री को प्रिंट करवा दिया, लेकिन अब प्रशासन कह रहा है कि उनके चुनाव चिन्ह बदल दिए गए है।हंगामें के बाद मौके पर प्रशासनिक अधिकारी।ऐसे में उनका बड़ा नुकसान हो गया है, जो चुनाव चिन्ह उन्हें मिला है वहीं चुनाव चिन्ह किसी ओर उम्मीदवार को भी दिया गया है। ऐसे में एक बड़ा कंफ्यूजन खड़ा हो गया है। या तो प्रशासन इसका हल निकाले अथवा उनको जो चुनाव चिन्ह दिए गए है, वहीं उनके पास रहने थे। जब अधिकारियों से बात की जाती है तो वे कोई टेक्निकल दिक्कत बता रहे है। ऐसे में इतनी बड़ी लापरवाही का खामियाजा उम्मीदवारों को भुगतना पड़ रहा है।हंगामा करते उम्मीदवार।सरपंच पद के उम्मीदवारों के हंगामे की खबर सुनकर प्रशासनिक अधिकारी भी BDPO कार्यालय में पहुंच गए और सरपंच पद के उम्मीदवारों की परेशानी को दूर किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.