नरेला में प्लास्टिक फैक्टरी में लगी भीषण आग दिल्ली/NCR By Nayan Datt On Nov 1, 2022 दिल्ली के नरेला इलाके में एक पाइप फैक्टरी में भीषण आग लग गई है। आग की चपेट में आने से कई लोग झुलस गए हैं। जबकि कई लोग अभी अंदर फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। अंदर फंसे लोगों को बचाने का कार्य चल रहा है।जानकारी के अनुसार, नरेला इलाके से सुबह 9.35 बजे सूचना मिलने पर 10 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि फैक्टरी की पहले और दूसरे तल पर आग लगी है। आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है।आग में फंसे लोगों में से दो को बचा लिया गया है। जबकि पांच लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल बचाव अभियान चल रहा है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.