पानीपत: घर में चोरी के वक्त बिखेरा गया सामान।हरियाणा के पानीपत शहर की हरिनगर कॉलोनी में एक फौजी के मकान में लाखों की चोरी हो गई। चोरों ने घर से सोने-चांदी के आभूषण समेत 25 हजार कैश चुरा लिया है। कुल करीब 4 लाख का नुकसान हुआ है। दरअसल, फौजी जम्मू में तैनात है। उसकी पत्नी अपने बच्चों समेत मायका गई थी।अगले दिन जब वापस लौटी तो घर के दरवाजों पर लटके ताले टूटे हुए मिले। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 457 व 380 के तहत केस दर्ज कर लिया है।अलमारी से बेड पर बिखेरा सामान।सोनीपत मायका गई थी महिलापुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में कमलेश ने बताया कि वह वार्ड 26, हरिनगर कॉलोनी का रहने वाला है। उसका पति संजय BSF जम्मू में तैनात है। 30 अक्टूबर को वह अपने बच्चों के साथ मायका सोनीपत गई थी। 31 अक्टूबर को वह वापस लौटी।उसने देखा कि घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ है। घर के भीतर सारा सामान बिखरा हुआ था। बैडरुम का ताला टूटा हुआ था। बैडरुम में रखी एक अलमारी का भी लॉकर टूटा हुआ था। बेड पर सारा सामान बिखरा हुआ था।घर के मेन गेट का टूटा ताला।ये सामान हुआ चोरीचेक करने पर पता लगा कि उसकी सोने की चेन, सोने का लोकेट, 1 नथ, सोने का टीका, सोने का ओम, 3 अंगुठियां, 1 जोड़ी झुमकी, कान के सोने के टोपस, बालियां, 2 हाथ फूल चांदी के, चांदी का तागड़ी का गुच्छा, दो चांदी के हार, 4 जोड़ी चांदी की पाजेब, चुटकी चांदी की, चांदी के कड़े, 5 चांदी के बर्तन, 2 सिक्के चांदी के, चांदी के जुडे़ की पीन, चांदी की चोटी, चांदी का मंगलसूत्र, समेत 25 हजार का कैश चोरी हो गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.