उन्नाव: पुरवा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले प्रधान की जमीन पर कब्जे की नियत से कुछ दबंग असलहों से लैस होकर पहुंचे। दबंग खेत में बने पक्के कोठरी में तोड़फोड़ करने लगे। प्रधान ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने फायर झोंक दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लिया है। दबंगई का वीडियो सामने आया है।मंगतखेड़ा पंचायत के प्रधान मनोज दुबे ने बताया कि तौरा गांव निवासी योगेन्द्र प्रताप सिंह, अपने भाई ज्ञानेन्द्र सिंह, गौरव प्रताप सिंह, खरगीखेडा के डिम्पी सिंह, गंगा बिशुन और उनके पुत्र पिंटू और अनुपम सहित 10-15 अज्ञात लोगों के साथ मेरे खेत पर बने मकान पर पहुंचा। सभी असलहे, धारदार हथियार से लैश थे। खेत पर पहुंचते ही आरोपियों ने घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी।उन्नाव में जमीन पर कब्जे की कोशिश की गई। इस दौरान खेत पर बने घर में तोड़फोड़ भी की गई।दबंगों ने ग्रामीणों के साथ भी की मारपीटमनोज ने बताया कि जब मैंने विरोध किया तो दबंगों ने मारपीट की। प्रधान का आरोप हैं कि जब अन्य लोग गांव के दौड़कर आए तो दबंगों ने मेरे पर असलहा लगा उनको रोका और फायर भी की, लेकिन मैं बाल-बाल बच गया। मामला बढ़ता देख आस पास लोग भी आ गए। विरोध पर विनोद पासी और सियाराम रावत को भी पीटा। रामजी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।एक गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफरमंगतखेड़ा चौकी के पुलिसकर्मी पहुंचे तो उनके सामने भी दबंग तोड़फोड़ व मारपीट करते रहे। ग्रामीणों की संख्या बढ़ने पर जान से मारने की धमकी देते हुए दबंग असलहा लहराते हुए भाग गए। मारपीट मे रामजी को गंभीर चोटें आई हैं। उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लियादूसरे पक्ष के गौरव सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की अपनी खरीदी हुई जमीन पर नाप कराने गया था। जहां मनोज दुबे ने अपने साथियों के साथ मारपीट की। इसमें पप्पू और प्रदीप घायल हो गए। पुलिस ने मनोज दुबे और गौरव सिंह सहित दोनों पक्षों से 3-3 लोगों को हिरासत मे ले लिया है। पुरवा सीओ विक्रामाजीत सिंह ने बताया जमीन कब्जे का विवाद था। दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। साथ ही असलहों का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.