पुणे में बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग महाराष्ट्र By Nayan Datt On Nov 1, 2022 महाराष्ट्र में पुणे शहर के लुल्लानगर इलाके में एक इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित रेस्तरां में आग लग गई।रिपोर्ट के अनुसार आग बुझाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां और पानी के कई टैंकर मौके पर मौजूद थे।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बिल्डिंग में पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान का रेस्तरां भी है।जानकारी के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, पुणे के लुल्लानगर इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब यहां स्थित बहुमंजिला इमारत में आग की लपटे दिखने लगी।आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची। घटनास्थल पर दमकल की तीन गाड़ियां और पानी के कई टैंकर पहुंचे।मीडिया रिपोर्ट यह भी है कि इसी इमारत में पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान का रेस्तरां भी है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.