बेकाबू होकर ट्रैक्टर पलटा,दो की मौत,8 घायल बिहार By Nayan Datt On Oct 31, 2022 झारखंड के रामगढ़ में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया।हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए।हादसा रामगढ़ के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत बसंतपुर मुख्य मार्ग पर हुआ है।यहां बेकाबू होकर मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गई।घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया और ट्रॉली घटनास्थल पर ही रह गई है जिसको पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।पुलिस के मुताबिक सभी लोग भट्टे पर काम करने के लिए जा रहे थे। मृतक भी भट्टे पर ही काम करते थे। मृतक मजदूर की पहचान मनोज यादव के रूप में की गयी है जो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का रहने वाला है। दूसरे व्यक्ति की अबतक पहचान नहीं हो सकी है वहीं अभी कुछ मजदूरों की हालात गंभीर बताई जा रही है। मृतक एक महिला भी है। Share
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.